Site icon Monday Morning News Network

दुबराजडीह के ग्रामीणोंं ने लगाया मुखिया पर घोटाले का आरोप नहीं हुआ कोई विकास कार्य

पुटकी क्षेत्र ग्राम पंचायत दुबराजडीह के ग्रामीणों काफी आक्रोश में है उन लोगों का कहना है कि हमारे पंचायत दुबराजडीह मैं तमाम विकास कार्य नहीं हो रही है । उसकी जाँच की जाए जैसे पथ निर्माण, चबूतरा निर्माण, नाली निर्माण, मनरेगा के शौचालय निर्माण, बकरी शेड निर्माण, प्रधानमंत्री आवास में पछपति एवं सभी प्रकार के विकास कार्य में मनमानी अनियमित हुआ है । इन सब की जाँच की जाए के मुखिया रीना देवी एवं पूर्व मुखिया संजय कुमार महतो के कहना है, कि मैं किसी तरह का कोई घोटाला नहीं किया, यदि ग्रामीण जाँच की मांग करते हैं। तो जाँच करवा सकते हैं। हमें किसी प्रकार का कोई आपत्ति नहीं है।


पुटकी , कार्तिक वर्मा

Last updated: दिसम्बर 14th, 2020 by Arun Kumar