Site icon Monday Morning News Network

विस्थापन व आउटसोर्सिंग के मुद्दे को लेकर को ग्रामीणों की बैठक, नियोजन की मांग

वासुदेवपुर में विस्थापन व आउटसोर्सिंग आगमन के मुद्दे को लेकर रविवार को ग्रामीणों की एक बैठक हुए । बताया जाता है कि वासुदेवपुर में आउटसोर्सिंग कंपनी द्वारा कोयला उत्खनन का कार्य शुरू होने वाला है । जिसके लिए बीसीसीएल से टेंडर भी आउटसोर्सिंग कंपनी को मिल चुका है ।

आउटसोर्सिंग शुरू करने को लेकर बीसीसीएल प्रबंधन द्वारा वासुदेवपुर के 70 घरों को खाली करने का नोटिस जारी किया है । इसी मुद्दे को लेकर रविवार को ग्रामीणों की एक बैठक हुए जिसमें एकड़ा-वासुदेवपुर ग्रामीण एकता मंच का गठन किया ।

बाघमारा विधायक ढुलू महतो को संरक्षक व सुनील राय को अध्यक्ष चुना गया

बैठक में सर्वसम्मति से मंच के संरक्षक बाघमारा विधायक ढुलू महतो व अध्यक्ष सुनील राय को चयनित किया गया । इसके साथ-साथ 21 सदस्यों को भी चुना गया जिसमें बजरंग दास, छोटु बाउरी, मंगरू तुरी, बुटे बाउरी, पाल पासी,राजू बाउरी, रवीन्द्र पासवान, रंजीत यादव, भोला पासी, राजेश रवानी, अशोक रजवार, मुन्द देवी, उषा देवी, रूनी देवी, चम्पा देवी, मंजू देवी, दुर्गा देवी आदि शामिल हैं ।

आउटसोर्सिंग कंपनी में नियोजन की मांग

बैठक में मुख्य रूप से ग्रामीणों ने वासुदेवपुर क्षेत्र में आने वाली आउटसोर्सिंग कंपनी में नियोजन की मांग की।उन्होंने कहा कि क्षेत्र में आउटसोर्सिंग आने से सबसे ज्यादा प्रभावित वासुदेवपुर के ग्रामीण होंगे इसलिए आउटसोर्सिंग कंपनी में शत प्रतिशत काम यहाँ के ग्रामीणों को मिलना चाहिए ।

आवासों को खाली करने के नोटिस का विरोध

ग्रामीणों ने बीसीसीएल प्रबंधन द्वारा यहाँ के 70 आवासो को खाली करने का जो नोटिस दिया है उसका विरोध जताया। उन्होंने कहा कि आउटसोर्सिंग कंपनी के आने के कारण यहाँ के आवासों को खाली कराया जा रहा है, बीसीसीएल प्रबंधन को अगर क्षेत्र खाली कराना है तो 70 नहीं पूरे 250 घरों को उचित विस्थापन के तहत मुआवजा व जमीन देकर ही यहाँ से खाली कराए। उन्होंने कहा कि एकड़ा-वासुदेवपुर ग्रामीण एकता मंच के बैनर तले सुनील राय के नेतृत्व में यहाँ के ग्रामीण बीसीसीएल प्रबंधन से अपने हक की लड़ाई लड़ने को तैयार है ।बीसीसीएल व आउटसोर्सिंग प्रबंधन यहाँ के ग्रामीणों को उनका हक दें अन्यथा ग्रामीण आंदोलन को बाध्य होंगे ।

बैठक को विधायक प्रतिनिधि दिनेश रवानी, टाइगर फोर्स के लोयाबाद मंडल अध्यक्ष हरेन्द्र चौहान, सुनील राय आदि ने संबोधित किया ।बैठक में मुख्य रूप से शिवा दास, गोविंद बाउरी, विक्की रवानी, अजय सवर्णकार, विनय पासवान, श्रवण दास, मनोज महतो, कृष्णा भुईया आदि उपस्थित थे ।

Last updated: सितम्बर 22nd, 2019 by Pappu Ahmad