Site icon Monday Morning News Network

टाटा स्टील सिजुआ ग्रुप में आंदोलन को लेकर ग्रामीणों की बैठक व जनसंपर्क अभियान

धनबाद/कतरास। टाटा लीज होल्ड क्षैत्र के अंतर्गत भेलाटांड़, कंचनपुर, कुमारजोरि, मालकेरा उत्तर, मालकेरा दक्षिण, कपुरिया तथा सिजुआ पंचायत के ग्रामीणों कि मूल भूत समस्याओं को लेकर जैसे

(1)पानी, टाटा अपने लीज होल्ड क्षैत्र में आज भी फिल्टर वाटर पानी की कनेक्शन तो दूर की बात लीज होल्ड क्षैत्र में पीट वाटर पानी (खदान की पानी)कनेक्शन की पाइप लाइन भी नहीं बिछा सकी है

(2) बिजली, लीज होल्ड क्षैत्र में टाटा का बिद्धूत आपूर्ति नहीं होने के कारण आज भी क्षैत्र के गरीब, मजदूर किसान वर्ग के लोग आज भी ढिबरी युग में जीने को विवश है।

(3) शिक्षा, ग्रामीणों के जमिन पर बसा टाटा डी,ए,वी स्कुल, कोलियरी, रेलवे साइडिंग, हैलिपैड आदि चीजें और गाँव के किसान मजदूर के बच्चे ऊंची फिश लेने के कारण शिक्षा ग्रहण करने से वंचित रह जाते हैं अतः स्थानीय को रियायती दर पर टाटा डी,ए,वी,स्कूल में दाखिला लिया जाय।

(4) चिकित्सा, टाटा प्रबंधन के खनन कार्य से प्रभावित ग्रामीणों का उपचार सुचारु रूप से चिकित्सा उपलब्ध कराया जाय।

(5) रोजगार, बड़ी ताज्जुब की बात है हमारी जमीन पर कल कारखाने, खदान चल रही है और हम बेरोजगारी से जूझ रहे हैं ग्रामीणों को प्रशिक्षण देकर रोजगार से जोड़ा जाय।

(6)जमिन सम्बन्धित समस्याऐं, खनन कार्य से प्रभावित जमीन को नयी दर से फसल क्षति पूर्ति दिया जाय। गाँव वालों के एग्रीमेंट जमिन को अविलंब रजिस्ट्रेशन किया जाय।

आदि मांगों को लेकर ग्राम विकास समिति के तत्वावधान में मालकेरा बस्ती में ग्रामीणों का एक बैठक संपन्न हुई। जिसमें सर्व सम्मति से एक जुट होकर कम्पनी के खिलाफ लड़ाई लड़ने को लेकर सहमति जताई। उक्त बैठक में मुख्य रूप से घुरेन तिर्गुणाईत, मन्नु महतो,छोटन तिर्गुणाईत, देबू महतो, हलिम मियां, स्वरुप तिर्गुणाईत, जावेद अंसारी, गौरव कुमार मांजि, रूद्र तिर्गुणाईत, रखाल दे, गौकुल दास, बबलू कुमार सिन्हा, दीपक तिर्गुणाईत, राकेश तिर्गुणाईत, संदीपन उपाध्याय, तुलसी महतो, मंसुर अंसारी, अशोक तिर्गुणाईत, नरेश आदि दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।

Last updated: दिसम्बर 28th, 2020 by Arun Kumar