Site icon Monday Morning News Network

पीट वाटर के लिए ग्रामीणों ने कोलियरी प्रबन्धन का घेराव प्रदर्शन किया

लोयाबाद। कनकनी में पीट वाटर के लिए ग्रामीणों ने मंगलवार को कोलियरी प्रबन्धन का घेराव प्रदर्शन किया। घेराव के दौरान प्रबन्धन और ग्रामीणों के बीच तीखी नोक-झोंक हुई। दो साल से कनकनी हनुमान बाजार के करीब पाँच हजार की आबादी पीट वाटर की समस्याओं से परेशान है। पुरानी पाइप लाइन अग्नि प्रभावित परियोजना के भेंट चढ़ जाने से समस्या उत्पन्न हुई है। मंगलवार को कनकनी हनुमान बाजार के लोग आउटसोर्सिंग कम्पनी के कैम्प में पहुँच गए और हंगामा करते हुए काम का विरोध करने लगे। ग्रामीणों के विरोध के बाद पुलिस और कोलियरी प्रबन्धन भी पहुँच गए। ग्रामीणों की अगुवाई कॉंग्रेस नेता इम्तियाज अहमद और कनकनी में ग्रामीण नेता अरुण चौहान कर रहे थे। दोनों प्रबन्धन से तीखी नोक-झोंक करते हुए कहा कि,प्रबन्धन को सिर्फ उत्पादन से मतलब है।ग्रामीणों की समस्याओं से कोई सरोकार नहीं है।दो साल से लोग पानी की समस्याओं से जूझ रहे,लेकिन बीसीसीएल द्वारा एक कदम की कारगर नहीं उठाया गया। नई पाइप लाइन का फाइल जीएम साहब रोक रखे हैं। दोनों ने कहा कि अब और इंतजार नहीं होगा।गर्मी अधिक है। पानी की जरूरत भी बहुत होती है।ग्रामीणों को पानी देना होगा। प्रबन्धन ने जल्द समस्या दूर करने का भरोसा दिया। बताया जाता है कि दो साल से यहाँ टैंकर से पीट वाटर आपूर्ति की जाती है। जो प्रयाप्त नहीं है। शुरू से पाइप लाइन के जरिये हनुमान बाजार कॉलनी में आपूर्ति होती थी, पाइप लाइन अग्नि परियोजना की वजह से नष्ट हो गया है।नई पाइप बिछाने को लेकर कागज़ी प्रोसेस जारी है। विरोध प्रदर्शन में इम्तियाज अहमद,अरूण चौहान,शिबू मंडल,रवि यादव,मिंटू चौहान,राहुल यादव,सरफराज खान,जिम्मी यादव,जसपाल सिंह,चिकू अहमद सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।

प्रबन्धन जान बूझकर कर रहा परेशान,,,,इम्तियाज अहमद

कॉंग्रेस नेता इम्तियाज अहमद ने कहा कि प्रबन्धन जानबूझकर ग्रामीणों को सता रहा है।वे चाहता है कि ग्रामीण खुद जगह खाली करके चले जाएं,इसलिए पानी,बिजली जैसे मूलभूत सुविधा छीन ले रही है।लेकिन प्रबन्धन की यह भूल है।जबतक ग्रामीणों को उचित मुआवजा,और बेहतर पुनर्वास नहीं होगा,हम यहाँ से नहीं हिलेंगे।प्रबन्धन को अगर बुलडोजर चढ़ाना है तो चढ़ा

दे।

हर हाल में पानी देना होगा-अरुण चौहान

बीसीसीएल की तानाशाही नहीं चलेगी पानी हमारा मौलिक अधिकार है पानी के लिए तड़प रहे है हम हर हाल में प्रबंधक को पानी देना होगा

Last updated: अप्रैल 19th, 2022 by Pappu Ahmad