Site icon Monday Morning News Network

टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो से ग्रामीणों ने सड़क निर्माण करवाने की मांग

तोपचांची प्रखंड अंतर्गत रामा कुंडा गाँव के मुखिया सह तोपचांची प्रखंड के सी पी आई एम सचिव कॉमरेड परशुराम महतो एवं ग्रामीणों के द्वारा स्थानीय विधायक मथुरा प्रसाद महतो को ग्रामीणों ने इसी साल जनवरी में ग्रामीणों ने सड़क बनाने से संबन्धित एक पत्र सौंपा था। जिसमें लिखा गया है कि रामा कुंडा आमटांड जिला परिषद रोड से हुतुंग टुंगरी माथा डीह चिराबाद से पी एन एम कॉलेज होते हुए गोमो रेलवे फाटक तक करीब 3 किलोमीटर तक सड़क निर्माण होने से आम तांड , हुटूंग टुंगरी , माथा डीह , रामा कुंडा , गेंद नवाडीह , चिरा बाद , गाँव का गोमो से सीधा संपर्क हो जाएगा।

पाँच से दस हजार ग्रामीणों को गोमो बाज़ार एवं रेलवे स्टेशन आने-जाने में काफी सुविधा होगी। साथ ही इस क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को पी एन एम कॉलेज आने-जाने में काफी आसानी होगा। रामा कुंडा गाँव के मुखिया परशुराम महतो ने कहा कि आज़ादी से अबतक मुखपथ से नहीं जोड़ा गया है। हम लोगों ने इस क्षेत्र के विधायक मथुरा प्रसाद महतो को जनवरी महीने में इस सड़क के बारे में ग्रामीणों के द्वारा आवेदन दिया गया था।

सड़क बनाने को विधायक ने आश्वासन भी दिए थे। पर आजतक काम धा रातल पर नजर नहीं आया है। पथ का निर्माण अतिआवश्यक है। हम सभी गाँव के ग्रमीण मांग करते हैं कि पथ निर्माण अविलंब कराया जाए। ग्रामीण टूटे सड़क पर चलने को मजबूर हैं।

Last updated: सितम्बर 3rd, 2020 by Nazruddin Ansari