Site icon Monday Morning News Network

राम आवतार कंपनी द्वारा मशीन उतारे जाने की सूचना पर अरुण चौहान के नेतृत्व में ग्रमीण हुए गोल बंद

लोयाबाद कनकनी कोलियरी में नई राम आवतार आउटसोर्सिंग कंपनी द्वारा मशीन उतारे जाने की खबर फैलते ही अरुण चौहान की अगुवाई में काफी संख्या में महिला व पुरुष ग्रामीण मौके पर पहुँच कर विरोध जताया। वे लोग अपनी मांगों के समर्थन में तथा कंपनी के विरोध में नारेबाजी की।

ग्रमीणों का नेतृत्व कर रहे अरुण चौहान ने मोर्चा संभला


हालांकि कंपनी की मशीन नहीं आने पर वे लोग लौट गए। दिन के करीब एक बजे पता चला कि कंपनी आज से काम शुरू करने जा रही है तभी से ग्रमीण गोल बंद होने लगे शाम चार बजे सभी कनकनी कांटा के पास जमा हो के नारे बाजी करने लगे।

कंपनी अपने अड़ियल रवैये पर काम नहीं कर सकती:-अरुण

मौके पर अरुण ने कहा कि राम अवतार आउटसोर्सिंग कंपनी प्रबंधन जब तक ग्रमीणों से बात कर नियोजन सुनिचित नहीं करती है तब तक कंपनी को काम नहीं करने दिया जाएगा। कंपनी को यहाँ पर काम करना है तो ग्रामीणों से बात करनी होगी। यदि कंपनी सोचती है कि वह अपने अड़ियल रवैये पर कायम रह कर काम कर लेगी तो यह उसकी सबसे बड़ी भूल होगी।

विरोध प्रदर्शन करने वालों में महिला पुरुष शामिल थे

शकुंतला देवी रेखा देवी सरसतिया देवी खुसबू खातून अनिता देवी शकुंतला देवी रेखा देवी निर्मल चौहान रामचंद्र चौहान गोल्डन चौहान सुभाष चौहान अमृत चौहान संतोष चौहान संजय भुइयाँ आदि शामिल थे ।

Last updated: अगस्त 12th, 2021 by Pappu Ahmad