Site icon Monday Morning News Network

गोली बमबाजी में हुए मुकदमे को ग्रमीणों ने झूठा बताया

लोयाबाद। कनकनी में सोमवार को मजदूरों के एक पक्ष ने एक प्रेस वार्ता कर कनकनी के रामअवतार आउटसोर्सिंग कंपनी में हुए गोली बमबाजी में अपने ऊपर हुए मुकदमे को झूठा बताया। मजदूरों ने कहा कि 24 सितंबर को वे लोग रामअवतार आउटसोर्सिंग कंपनी में नियोजन के लिए गए थे। पुलिस ने उन सभी को पूरी तरह जाँच कर आउटसोर्सिंग स्थल पर भेजा था फिर भी उनलोगों पर गोली बम चलाने का मुकदमा दर्ज कर दिया गया।

लोयाबाद थाना प्रभारी की मिलीभगत से हुआ है मामला दर्ज:-ग्रमीण

यह लोयाबाद थाना प्रभारी की मिलीभगत से हुआ है।मजदूरों ने वरीय अधिकारियों से लोयाबाद थाना प्रभारी को हटाने की मांग की है। मजदूर ने घटना की निष्पक्ष जाँच की भी मांग की है।

प्रेस वार्ता में मौजद लोग

संजय चौहान, राजेश रविदास, पवन कुमार, चंद्रमा चौहान, रोहित चौहन, रवीन्द्र चौहान, उदय कुमार, छोटू कुमार आदि शामिल थे। बताया जाता है कि 24 सितंबर को कनकनी में रामअवतार आउटसोर्सिंग कंपनी स्थल पर नियोजन की मांग करने गए ग्रामीणों पर गोली बम चलाया गया था। जिसमें अब तक पाँच मामले दर्ज हो चुके है। मामले में बाघमारा विधायक ढुलू महतो व कॉंग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष जलेश्वर महतो पर भी मामला दर्ज हो चुका है।

Last updated: सितम्बर 27th, 2021 by Pappu Ahmad