Site icon Monday Morning News Network

सड़क,पानी और नाले की मांग को लेकर ग्रामीणों ने पंचायत सदस्य के घर का किया घेराव

सालानपुर ब्लॉक अंतर्गत आचड़ा ग्राम पंचायत स्थित श्रीकृष्णपली नीचे कॉलोनी के निवासियों ने मंगलवार पानी,सड़क,और नाली निर्माण की मांग को लेकर आचड़ा पंचायत सदस्य उत्तरा मंडल और उप-प्रधान हरेराम तिवारीका घेराव किया।

मामले को लेकर स्थानीय लोग ने बताया कि लम्बे समय से इस क्षेत्र में पीने की पानी,सड़क और नाली की समस्या बनी हुई है। बार-बार फरियाद करने पर भी पंचायत की ओर से अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है। वर्षा के समय पूरा क्षेत्र जलमग्न हो जाता है। पूरा क्षेत्र में नालियों का पानी रास्ता पर बहता है,पक्की सड़क ना होने के कारण दलदल जैसी स्थित उत्पन्न हो जाती है।


ऐसे में सड़क पर चलना कठिन हो जाता है, दुर्घटना घटने का भी डर बना रहता है।5सालों से इस समस्या से हमलोग जूझ रहें है। मजबूरन आज हम सभी स्थानीय लोग एकत्रित हो कर पंचायत सदस्य उत्तरा मंडल जो कि हमारे ही क्षेत्र मैं रहती है,उन्हीं के घर का घेराव किया गया है। और मौके पर पहुँचे उप-प्रधान हरेराम तिवारी का भी घेराव किया है।

आचारा पंचायत सदस्य उतरा मण्डल ने कहा कि2साल पहले ही सड़क निर्माण के लिए पंचायत समिति के पास आवेदन दिया गया था। जो कि अभी तक नहीं हुआ, इसके लिए हम निरंतर प्रयास कर रहे है। पीने की पानी की समस्या का भी समाधान जल्द किया जाएगा।

इधर मामले की सूचना मिलते ही सालानापुर तृणमूल कॉंग्रेस महासचिव भोला सिंह बाराबनी विधायक विधान उपाध्याय के कहने पर मौके पर पहुँचकर उग्र ग्रामीणों को शांत कराया, साथ ही स्थानीय लोगों को आश्वासन दिया किदोमहीनों के भीतर पूरे क्षेत्र में जल,सड़क और नाली निर्माण का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

इस दौरान उन्होंने स्वयं पूरे क्षेत्र का दौरा कर आश्वस्त किया स्थानीय लोगों को कोई भी परेशानी नहीं होगी,कोरोना और लॉकडाउन के कारण क्षेत्र के बहुत सी विकास कार्य रुक चुका था स्वयं विधायक ने भी आश्वासन दिया है कि जल्द ही समस्या को दूर किया जाएगा । जिसके बाद स्थानीय लोग शांत होकर अपने अपने घर वापस लौट गए।

Last updated: जून 16th, 2020 by Guljar Khan