Site icon Monday Morning News Network

एन.एच-02 सड़क चौड़ीकरण में ग्रामीणों को उनके मकान या जमीन का नहीं मिल रहा उचित मुआवजा, कॉंग्रेस नेता दीपक गुप्ता ने आवेदन के माध्यम से विधायक तक पहुँचाई बात

चौपारण। प्रखंड चौपारण के सिंघरावां के प्रभावित ग्रामीणों द्वारा बरही विधायक सह झारखंड सरकार के निवेदन समिति के सभापति अकेला यादव को शिकायत आवेदन दे अवगत कराया गया कि NH-02 सड़क चौड़ीकरण के लिए जमीन एवं मकान अधिग्रहित करने हेतु नवीन भूमि अधिग्रहण अधिनियम-2013 व अधिनियम की धारा 37 (2) के तहत जिला भू-अर्जन पदाधिकारी सह सक्षम पदाधिकारी NH2, हजारीबाग द्वारा परिनिर्णय के अनुसार मुआवजा अंकित कर पंचाट दिया गया। जिसमें बहुसंख्य रैयतों को मकान एवं जमीन की मुआवजा राशि अत्यधिक कम बनाई गई है और प्रभावित ग्रामीणों को उच्च अधिकारियों द्वारा लंबे समय तक इंतजार करवा कर ठगने का प्रयास किया जा रहा है ।

ओबीसी कॉंग्रेस नेता दीपक गुप्ता ने आवेदन के माध्यम से विधायक को कहा कि ऐसे बहुत ही कम रियायतें हैं जिनका मुआवाजा उचित तरीके से बनाया गया है। मकान एवं जमीन का कम मुआवजा मिलने को देख सभी प्रभावित ग्रामीण परिवार के सदस्यों में भारी चिंता बनी है।

प्रभावित ग्रामीण ने साफ तौर पर कहा कि हजारीबाग जिला भू-अर्जन द्वारा इतने कम मुआवजा पर मकान और जमीन को कभी नहीं छोड़ सकते हैं। हमारी जमीन या मकान इतनी सस्ती नहीं है । चुकी इसी मकान से हमारा व्यापार, अपना परिवार का पेट चलता है, इस मंहगाई में हमसभी मकान और जमीन नहीं छोड़ सकते है, इसीलिए हमलोगों को वर्तमान बाजार मूल्य के आधार पर मकान व जमीन का उचित मुआवजा दिया जाए।

इसको लेकर ओबीसी जिला सचिव गुप्ता ने कहा कि भू-अर्जन की ग्रामीणों के प्रति चालाकी को देखिये बीते वर्ष साल 2017 में की गई नापी के आधार पर उसी समय के मूल्य से मकान-दुकान का मुआवजा बनाया गया है, और नोटिस 2021 में वितरित किया जा रहा है। रोड निर्माण अधिकारी और जमीन संबंधित अधिकारियों को समझनी चाहिए तब से अब तक के इन चार सालों में निर्माण सामग्री से लेकर मजदूरी व अन्य सभी प्रकार की लागत में काफी बढ़ोत्तरी हो चुकी है। जमीन का मूल्य 2013 के आधार पर दिया गया जो आज के हिसाब से बिल्कुल ही न्यायसंगत नहीं है। एक प्रभावित इस हिसाब से अपना घर इतने कम रकम में कैसे बना पायेगा ।

इसी को लेकर हजारीबाग उपायुक्त , जिला भू अर्जन हमारी जटिल समस्या से अवगत कराते हुए जाँच ऊपरांत मकान एवं जमीन का आज के हिसाब से उचित मुआवजा हम प्रभावितों दिलाने की मांग करते हुए कहा कि बहुत जल्द सांसद, एन.एच. 2 परियोजना निदेशक को इस बड़ी समस्या से अवगत कराएंगे।

बद्री साव , आदित्य साव , गुजर साव ,गीता देवी, नरेश कुमार साव , नारायण साव, दामोदर साव ,गुलाब साव, विजय मधेसिया, अशोक जैन, मनु कुमार , राजेन्द्र साव, चतुर्भुज साव, ब्रम्हदेव साव, मुकेश कुमार , नरेश साव, परमेश्वर साव, सियाराम साव, कारू साव, सुखदेव साव ,पंकज कुमार , हरेंद्र कुमारसहित लगभग 50 लोगों के द्वारा के हस्ताक्षर के साथ आवेदन दिया गया।


अक्सर अंसारी, चौपारण

Last updated: अगस्त 17th, 2021 by News Desk Dhanbad