Site icon Monday Morning News Network

इम्पेक्स फैरो प्लांट में श्रमिक की मौत के बाद उग्र हुआ ग्रामीण,जमकर तोड़फोड़ हंगामा

कल्याणेश्वरी कोदोभिटा औद्योगिक क्षेत्र एवं कुल्टी थाना के चौरंगी फांड़ी अंतर्गत इम्पेक्स फैरोटेक प्रा० लि० कंपनी में कार्यरत लेफ्ट बैंक नुतुन पाड़ा निवासी आस्तिक मल्लिक(29) की बिजली की चपेट में आकर मृत्यु हो गई ।

घटना की सूचना जंगल में आग की तरह फ़ैल गई, और आस-पास के इलाके से हजारों की संख्या में लोग एकत्रित होकर कंपनी पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हमला बोल दिया, घटना के बाद पूरा क्षेत्र रणक्षेत्र तब्दील हो गया । उग्र भीड़ की चपेट में आए कंपनी के कई कर्मचारी भी घटना में घायल हो गए। जबकि कुछ कर्मचारी मौके से फरार होने में सफल रहे ।

इधर सूचना पाकर पहुँचे चौरंगी फांड़ी प्रभारी अनन्त कुमार रॉय, कल्याणेश्वरी फांड़ी प्रभारी अमरनाथ दास, बराकर फांड़ी प्रभारी रवीन्द्रनाथ दुलई समेत नियामतपुर फांड़ी एएसआई राकेश सिंह की नेतृत्व में पहुँचे भारी पुलिस बल ने भीड़ को समझाने का प्रयास किया ।  इस दौरान भीड़ तथा पुलिस के बीच धक्का-मुक्की की स्थिति उत्पन्न हो गई । मामले की सूचना पर क्षेत्र के जनप्रतिनिधि एवं  ट्रेड यूनियन की हस्तक्षेप के बाद कंपनी प्रबंधन के साथ मुआवजा एवं मांगों को लेकर चौरंगी फांड़ी परिसर में वार्ता की सहमति बनी।

10 लाख मुआवजा और अन्य मांगों की सहमति के बाद प्रबंधन पीछे हट गया

मौके पर पहुँचे कंपनी निदेशक सतीश सिंह की उपस्थिति में 10 लाख रुपये बतौर मुआवजा, 40 हजार दाह संस्कार, मृतक के भाई को कंपनी में नियोजन तथा मृतक की पत्नी को प्रतिमाह 10 हजार 500 रुपये की सर्व सम्मति बनी ।

लेकिन  कंपनी के मुख्य निदेशक सोनू अग्रवाल की आनाकानी से  पुनः फैसला टल गया और लोग एकबार फिर उग्र हो गए, जिसके बाद मृतक आस्तिक मल्लिक की शव को फैक्ट्री परिसर में ही रखकर आन्दोलन जरी रखा गया, हालाँकि समाचार लिखे जाने तक कोई निष्कर्ष नहीं निकल पाया था ।


मौके पर मुख्यरूप से उपस्थित सालानपुर ब्लॉक तृणमूल महासचिव भोला सिंह, तृणमूल ट्रेड यूनियन नेता मोहित मंडल, भाजपा बीजेएम्एम् श्रमिक संगठन नेता मनोज तिवारी, भाजपा नेता मोबिन खान, तृणमूल नेता विश्वजीत चटर्जी, बिल्टू साव, विजय सिंह की उपस्थिति में जबतक मुआवजा नहीं दिया जाता है, तब तक आन्दोलन की बात कही गई है ।

मौके पर उपस्थित प्रतिनिधियों ने कंपनी प्रबंधन पर लापरवाही समेत सेफ्टी नियमों को ताख पर रखकर मजदूरों से काम कैवाने का आरोप लगाया गया, मामले को लेकर सहकर्मियों ने बताया कि आस्तिक मल्लिक वेल्डिंग का कार्य कर रहा था, उसी वक्त उसका पाव बिजली की नंगी तार पर पड़ गया। फर्श गिला होने के कारण बिजली ने पूरी तरह उन्हें अपनी चपेट में ले लिया और वह गिर पड़े।

कंपनी का एम्बुलेंस सब्जी लेने के लिए बाज़ार गया हुआ था

सहकर्मियों ने आरोप लगाया की कंपनी का एम्बुलेंस सब्जी लेने के लिए बाज़ार गया हुआ था, जिस कारण उन्हें विलम्ब में एम्बुलेंस उपलब्ध हो सका, घटना इके बाद तत्काल आस्तिक मल्लिक को मैथन स्थित बीपी नियोगी अस्पताल भारती कराया गया जहाँ चिकित्षकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक आस्तिक मल्लिक के बारे में बताया जाता है कि उसका एकमात्र 6 वर्ष का पुत्र है, जो कक्षा 1 में पढता है । घटना के बाद पुत्र पत्नी पिता और भाई का रो-रो कर बुरा हाल है ।

Last updated: जून 30th, 2020 by Guljar Khan