Site icon Monday Morning News Network

फिर से मिल गए पाँच वर्ष से अलग रह रहे पति-पत्नी

पाँच वर्षो से अलग रह रहे थे सुमित्रा देवी और योगेष रवानी

पाँच वर्षो से अलग रह रहे थे सुमित्रा देवी और योगेष रवानी

समाजिक संस्था ने परिवार को मिलाया

मिहिजाम(झारखंड) राष्ट्रीय स्तर के समाजिक संस्था मानव अधिकार विज़न के प्रयास से झगड़े के कारण बिखरा दो परिवार बुधवार को एक हो गए ।

राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ सिद्वार्थ राय के नेतृत्व में मिहिजाम के एक परिवार के झगड़े को सुलझाकर आपसी समझौता कराया और दोनों परिवार को शांतिपूर्ण तरीके से सभी विवादों को सुलझाकर मिला दिया।

पाँच वर्ष से अलग रह रहे थे पति-पत्नी

इस संबंध में मानव अधिकार विज़न के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ सिद्धार्थ राय ने बताया कि पिछले पाँच वर्षो से सुमित्रा देवी और योगेष रवानी के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा होने से दोनों पति-पत्नी अलग अलग रह रहे थे।

मानव अधिकार विजन ने की समझौते की पहल

उन्होनें कहा कि इसकी सूचना पर मिहिजाम स्थित मानव अधिकार विज़न कार्यालय में दोनों परिवार को बुलाकर दोनों को पुनः दामपत्य जीवन एक साथ निर्वाह करने की सलाह दी गई।

सुलह के लिए मान गए पति-पत्नी

जिसके बाद दोनों ने एक साथ रहने पर सहमति बनी। मौके पर मानव अधिकार विज़न के राष्ट्रीय महासचिव उमेश झा, संजय सिंह सहित दोनों परिवार के अन्य सदस्य आदि उपस्थित थे।

Last updated: सितम्बर 14th, 2017 by Om Sharma