Site icon Monday Morning News Network

कुनुस्तोरिया कोलियरी में अधिकारियों ने भ्रष्टाचार मुक्त भारत का शपथ लिया

रानीगंज। ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड की ओर से सचेतन व जागरूकता सप्ताह  के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कुनुस्तोरिया एरिया के महाप्रबंधक ए के धर ने कहा कि हम लोग को यह प्रयास करनी है कि हर हाल में  कोल इंडिया भ्रष्टाचार मुक्त हो और कोल इंडिया के उद्देश्य को आगे बढ़ाएं और देश के विकास में हम अपनी अहम भूमिका निभाएं।

अधिकारियों को भी शपथ दिलाए

इस मौके पर उन्होंने अधिकारियों को भी शपथ दिलाएं। एक रैली निकाली गई और वह रैली पंजाबी मोड़ तक चली। इस मौके पर अधिकारी अबीर मुखर्जी ने कहा कि हमने अपने इसीएल परिवार को लेकर आज का यह कार्यक्रम का शुभारंभ किया है इसके तहत 7 दिनों तक हमारे यहां विभिन्न रूप में विजिलेंस सप्ताह भी मनाई जाएगी । आज क्विज प्रतियोगिता एवं अभिवृत्ति प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है।

अपनी राय दें

क्या आपको लगता है कि पाकिस्तानी औरत सीमा हैदर सही है और उसे भारत की नागरिकता मिलनी चाहिए

View Results

 Loading ...
Last updated: अक्टूबर 31st, 2017 by Raniganj correspondent