Site icon Monday Morning News Network

डीएसटीपीएस-अंडाल ने अपने कर्मचारियों को दिलाई भ्रष्टाचार मुक्त भारत की शपथ

भ्रष्टाचार मुक्त भारत का शपथ लेते डीएसटीपीएस - अंडाल के अधिकारीगण

भ्रष्टाचार मुक्त भारत का शपथ लेते डीएसटीपीएस - अंडाल के अधिकारीगण

डीएसटीपीएस में सतर्कता जागरूकता सप्ताह के तहत पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन

“मेरा लक्ष्य-भ्रष्टाचार मुक्त भारत” विषय पर आयोजित हुयी प्रतियोगिता

दुर्गापुर । 3 नवम्बर डीवीसी की अंडाल स्थित इकाई डीएसटीपीएस में सतर्कता जागरूकता सप्ताह के तहत शुक्रवार को पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। सप्ताहव्यापी उक्त अनुपालन के दौरान “मेरा लक्ष्य-भ्रष्टाचार मुक्त” भारत विषय पर डीएसटीपीएस कर्मचारियों तथा अंडाल ग्राम हाई स्कुल और अंडाल ग्राम प्राथमिक विद्यालय के बच्चों के लिए स्लोगन व चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसके विजेताओं को पुरस्कृत करने हेतु इस दिन उक्त समारोह का आयोजन किया गया था।

30 अक्टूबर से सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2017 मनाया जा रहा है

गौरतलब हो कि डीएसटीपीएस, अंडाल के सतर्कता विंग द्वारा बीते 30 अक्टूबर से सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2017 मनाया जा रहा है। उक्त अनुपालन की शुरुआत शपथ ग्रहण समारोह के साथ हुई थी। इस दौरान डीएसटीपीएस के मुख्य अभियंता सह परियोजना प्रमुख सुबोधानंद झा ने संयंत्र परिसर में इंजीनियरों, अधिकारियों, एवं कर्मचारियों को प्रत्येक क्षेत्र में ईमानदारी और पारदर्शिता बनाए रखने के लिए निरंतर प्रयत्नशील रहने तथा जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में भ्रष्टचार उन्मूलन करने के लिए निर्बाध रूप से कार्य करने की भी शपथ दिलाई।

“प्रत्येक क्षेत्र में ईमानदारी और पारदर्शिता बनाए रखने के लिए निरंतर प्रयत्नशील रहना जरूरी” : श्री झा

पुरस्कार वितरण करते परियोजना प्रधान श्री झा एवं अन्य अधिकारीगण

पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान परियोजना प्रधान श्री झा ने कहा कि बड़े से बड़ा काम इंसान को इमानदारी पूर्वक करना चाहिए। कभी किसी से घूस नहीं लेना चाहिए। अपने समाज को बेहतर बनाने के लिए इस बड़ी बुराई से अपने आप को इंसान को दूर रखना चाहिए। इससे समाज, शहर और अपना मुल्क दुनिया के नक्शे पर एक अलग स्थान बना सकता है। इसलिए विजिलेंस जागरूकता अभियान चलाकर समाज के अंदर फैली बुराइयों को दूर करने के लोगों को जागरूक किया जाता है। उन्होंने सभी से यह शपथ लेने का आह्वान किया कि हम कभी ना भ्रष्टाचार करेंगें और ना करनें देंगें।

कई अधिकारीगण समारोह में मौजूद थे

इस मौके पर परियोजना प्रधान श्री झा के अलावा श्री मानबेन्द्र देदासए सीई (ओ एंड एम) श्री संदीप भट्टाचार्य,वरिष्ठ अपर निदेशक (एचआर), श्री सचिन प्रसन्ना चंपतिरय, उप निदेशक (सतर्कता) मोहम्मद शमीम अहमद (उप प्रबंधक ,सीएसआर) श्री नकुल वर्मा (उप कमांडेंट सीआईएसएफ डीएसटीपीएस), श्री सतनाम दास ( इंस्पेक्टर सीआईएसएफ डीएसटीपीएस), श्री पार्थो प्रीतम पाल (हेड मास्टर अंडाल ग्राम हाई स्कूल) तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति
उपस्थित थे।

Last updated: नवम्बर 4th, 2017 by News Desk Monday Morning