Site icon Monday Morning News Network

बासुदेवपुर लोयाबाद व बांसजोड़ा कोलियरी पहुंचे विजिलेंस की टीम

लोयाबाद विजिलेंस की टीम बासुदेवपुर लोयाबाद व बांसजोड़ा कोलियरी सोमवार को पहुँची। टीम  द्वारा लोयाबाद रिजनल स्टोर के समीप सबमर्सिबल पंप की जाँच की गई । पंप से पानी कम मात्रा में निकल रहा है। स्थानीय अधिकारियों ने विजिलेंस की टीम को बताया कि जलस्तर के नीचे चले जाने व पाइप लीक कर जाने से पानी का प्रेसर घट गया है।

छः इंच के पाइप से एक इंच पानी ही निकल रहा है। पानी का प्रेसर कम हो जाने से इलाके में पानी की किल्लत शुरू हो गई है। टीम के द्वारा बासुदेवपुर कोलियरी के भूमिगत खदान कब बंद हुआ, परियोजना कब चालू हुई के अलावा स्टोर की जाँच की गई । स्टोर में पार्ट्सों के लेजर के अलावा अन्य कागजातों को जाँचा गया ।

बांसजोड़ा में किस किस चीज की जाँच की गई पता नहीं चल सका। टीम के नेतृत्व मुख्य सत्तर्कता अधिकारी एन के ठाकुर कर रहे थे। टीम में मुस्ताक अहमद शामिल थे।

मौके पर स्थानीय अधिकारियों में बासुदेवपुर कोलियरी के अभियंता ऐ पी गुप्ता व पप्पू श्रीवास्तव मौजूद थे ।

Last updated: जून 15th, 2020 by Pappu Ahmad