Site icon Monday Morning News Network

भ्रष्टाचार के खिलाफ और सतर्कता की बैंक कर्मियों को सपथ दिलाई गयी

सतर्कता का शपथ लेते बैंक कर्मचारी

सतर्कता का शपथ लेते बैंक कर्मचारी

नियामतपुर :- नियामतपुर एसबीआई शाखा की ओर से सोमवार को सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया गया. जो 30 अक्टूबर से 4 नवम्बर तक चलाया जायेगा. जिसमे सभी खाता धारको को सतर्कता से बैंकिंग का कार्य किये जाने की जानकारी दी जाएगी. मौके पर नियामतपुर शाखा प्रवन्धक सैयद मारुफ़ हुसैन अपने सभी कर्मचारीयो को सपथ दिलाये कि बैंक के सभी कार्य नियमानुसार निर्वहन करेगे, हमेशा अपने उपभोगताओ के साथ अच्छा व्यावहार करेगे, भ्रष्टाचार के खिलाफ रहेगे.

खाता धारको को अपने सुरक्षा की जानकारी दी गयी

खाता धारको को अपने सुरक्षा को लेकर जानकारी दी गई. जिसमे अपने पास बुक, चेक बुक, एटीएम सुरक्षित रखने, बैंक से एसएमएस की सुबिधा प्राप्त कर एटीएम के पीछे अपना हस्ताक्षर करे, पास बुक अपडेट निश्चित रूप से करे, कोशिश करे कि एटीएम एसबीआई का ही हो, किसी प्रकार की  असुविधा होने पर तुरंत इसकी जानकारी शाखा प्रवन्धक को दे, इंटरनेट बैंकिंग वा मोबाइल बैंकिंग की सुविधा बैंक से प्राप्त करे, क्या करे और क्या ना करे की जानकारी उपभोगताओ को दी गई. किसी प्रकार खाली चेक किसी व्यक्ति को न दे,।

अपना एटीएम पासवर्ड किसी को ना बताये, अपने पास बुक को मशीन से ही इन्ट्री करवाए, अपना ओटीपी नंबर किसी को ना बताये, ज्यादा पैसा हो तो अपने नजदीकी बैंक में ही जमा करवाए, एटीएम मशीन में धन्यवाद मेसेज आने पर ही एटीएम रूम छोड़े इत्यादि. मौके पर शाखा प्रवन्धक सैयद मारुफ़ हुसैन ने बताया कि मुम्बई कार्पोरेट सेंटर के निर्देशानुसार सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया गया. लोगो को नेम प्लेट बांटकर वा खाता धारको को समझाकर इसकी जानकारी दी गई.

Last updated: अक्टूबर 31st, 2017 by News Desk