Site icon Monday Morning News Network

बंगाल सभी धर्मों को सम्मान करने वाला राज्य – जितेन्द्र तिवारी

साड़ी देते विधायक जितेन्द्र तिवारी

छठ पर्व नहीं महापर्व है और यह अब बिहार यूपी ही नहीं पूरे विश्व में लोक आस्था के साथ मनायी जा रही है. हमारी बंगाल की नेत्री ममता बनर्जी ने तो छठ पर्व पर छठ व्रतियों के सुविधा के लिये सभी उपाय करने का आदेश भी दिया है. सभी लोग इस आस्था के पर्व को धूमधाम से मनाये. इसलिये टीएमसी कर्मियों के सहयोग से साड़ी वितरण किया जा रहा है. खुट्टाडीह कोलियरी दुर्गा मंदिर प्रांगण में विधायक जितेंद्र तिवारी साड़ी वितरण करते हुए उक्त बातें कही.

उन्होंने कहा कि बंगाल सभी धर्मों को मानसम्मान करने के साथ उसमें अपनी भागीदारी निभाने वाला राज्य है. सभी धर्मों के लोग अमन चैन और शांति से बंगाल में है. विधायक ने खुट्टाडीह में निर्माणाधीन हनुमान मंदिर का भी मुआयना किया और सहयोग राशि देने की घोषणा किया. उसके बाद विधायक ने खुट्टाडीह बी टाइप क्वार्टर के पास हनुमान मंदिर में होने वाले यज्ञ स्थल को देखा एवं सहयोग की बात कही.

इस अवसर पर संत सीतारामदास जी महाराज ने विधायक जितेंद्र तिवारी को विकास करने वाला विधायक बताते हुए कहा कि विधायक की सादगी और किसी भी कार्यक्रम में बुलाने पर चला आना उनकी जनता के बीच का प्रेम को दर्शाता है. इस अवसर पर सभापति मदन बाउरी, हरिपुर पंचायत के उप-प्रधान गोपीनाथ नाग, प्रखंड टीएमसी युवा अध्यक्ष संजय यादव, टीएमसी नेता स्वप्न्न शील, समेत प्रखंड बुद्दिजीवी मंच के महफूज आलम एवं उनकी टीम, एचएमएस नेता सेराज, अनिरुध्द सिंह समेत अन्य उपस्थित थे.

Last updated: नवम्बर 11th, 2018 by Pandaweshwar Correspondent