Site icon Monday Morning News Network

लालटेन युग में जी रहे ग्रामीणों को विधायक ने दी बिजली की सौगात

उद्घाटन करते विधायक विधान उपाध्याय

बाराबनी विधानसभा के हर गाँव को सड़क से जोड़ा जा रहा है, साथ ही हर गाँव में संपूर्ण जल तथा बिजली की व्यवस्था यहाँ की जनता तक पहुँचाना ही लक्ष्य है । । उक्त बातें बाराबनी के विधायक विधान उपाध्याय ने सोमवार को सालानपुर ब्लॉक के बोरमूरी एवं ताती पाड़ा गाँव में बिजली कनेक्शन के उद्घाटन के दौरान कही। यहाँ ग्रामीण विकास के लिए विधयाक के सहयोग से बीजली विभाग द्वारा लाखों रुपए की लागत से देश के स्वाधीनता के बाद पहली बार बिजली पहुँचेगी.

विधायक ने कहा कि गाँव में विकास का पहिया रुक गया था, लेकिन तृणमूल कांग्रेस के कार्यकाल में पूरे बाराबनी क्षेत्र में विकास की गंगा बह रही है। विधायक ने कहा कि सर्किल के ग्रामीण इलाकों में बिजली की सौगात मिलने से लोगों को सुविधाएं मिलने लगेंगी। मालूम हो कि विधानसभा के कुछ गाँव ऐसे हैं जहाँ आज तक बिजली नहीं पहुँच सकी है। इसके लिए ग्रामीण वर्षों से मांग कर रहे थे, जिन्हें अब काफी इंतजार के बाद बिजली की सौगात मिलेगी। विधायक श्री उपाध्याय ने बताया हमारा यह संकल्प था कि विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक गाँव को सड़क मार्ग से जोड़ा जाए, जो पूरा होने जा रहा है।

जबकि अंधेरे में जीवन व्यतीत करने वाले लोग भी अब अन्य ग्रामीणों व शहर की तरह अपना जीवन रौशनी में व्यतीत कर सकेंगे। सालानपुर ब्लॉक के  जिला परिषद मोo आरमान ने बताया कि बाराबनी विधायक विधान उपाध्याय के अथक प्रयास से आज बोरमूरी एवं तातीपाड़ा जैसे पिछड़े गाँव में भी बिजली पहुँचाई जाएगी। इसके लिए क्षेत्र के बोरमुरी, बादयकर एवं तातिपाड़ा गाँव के लिए बिजली मंजूर की गई है। इन गाँवों में जल्द ही खम्भे, बिजली  के तार लगाया जायेगा। गाँव में कुल24 परिवार रहते है। स्थानीय बासिन्दा महेश साव एवं प्रेम मैसी ने बताया कि वे लोग पिछले 50 सालों से अपने परिवार के यहाँ साथ रहते है।

तभी से अंधेरे में दिन गुजर रहे थे, लेकिन विधायक के सहयोग से गाँव में सालों बाद बीजली आने से गाँव में काफी खुशहाली छा गया है, गाँव के लोग विधायक के इस कार्य से काफी खुश हुए। इस अवसर पर जिला परिषद कैलाशपति मन्डल, पंचायत समिति के सभापति फाल्गुनी कर्मकार घासी, रूपनारायण पंचायत प्रधान रानू राय, भोला सिंह, सुजीत मोदक, चरणजीत सिंह, हरेराम तिवारी समेत तृणमूल के काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Last updated: अक्टूबर 29th, 2018 by kajal Mitra