Site icon Monday Morning News Network

विधायक ढुलू महतो को रगांदारी की जाँच कमिटी के सदस्य बनाये जाने पर कड़ा विरोध

धनबाद: श्यामडीह जिला परिषद मार्केट परिसर में जिप सदस्य सह आजसू विधान सभा प्रमारी ,जिप सदस्य सह महासचिव कॉग्रेसं घनबाद,बालदेव वर्मा उपाध्यक्ष एवं सचिव ब्लॉक-2 कोल माइंस वर्कस यूनियन ने संयुक्त रूप से प्रेश वार्ता कर विधान सभा के अध्यक्ष से बाघमारा विधायक ढुलू महतो को कोयलाञ्चल क्षेत्र में मजदूरों की मजदूरी एवं कोयले पर राज्य नेताओं की पैसे की लेन-देन ,रगांदारी की जाँच कमिटी के सदस्य बनाये जाने पर इसका कड़ा विरोध किया है ।

नेता लोगों ने कहा है कि ढुलू महतो को जाँच कमिटी का सदस्य बनाये जाने पर कहा कि यह तो दुध की निगरानी बिल्ली करने जैसा होगा।सभी लोग जानते है कि कोलियरी क्षेत्रों में रंगदारो के सरदार ढूलू महतो है।इनके जाँच कमिटी में रहने से जाँच को प्रभावीत करेगें।निष्पक्ष जाँच पर संदेह होगा।

इस प्रेश वार्ता में विरेन्द्र सिंह,संतोष दास,एहसान अंसारी,विट्टू राय,प्रेम राय,नन्दु यादव,योगेश चौहान आदि उपस्थित थे।

संबंधित न्यूज़ 

कॉंग्रेसी नेता जलेश्वर महतो भाजपा विधायक ढुल्लू महतो पर सभा के दौरान जम के बरसे

ढुलू महतो  बाघमारा के सारे रोजगार पर कब्जा करके बैठा है : जलेश्वर महतो

 

Last updated: जनवरी 31st, 2019 by Pappu Ahmad