Site icon Monday Morning News Network

दीदी के बोलो कार्यक्रम में बिधान उपाध्याय ने किया फुलबेड़िया पंचायत का दौरा, कई शिकायतें सुनी

सालानपुर ब्लॉक अन्तर्ग फुलबेड़िया बोलकुंडा ग्राम पंचायत के पताल गाँव में मंगलवार को बाराबनी विधायक विधान उपाध्याय ने दीदी के बोलो अभियान के तहत गाँव के घर घर का दौरा किया। इस दौरान विधायक ने ग्रामीणों की समस्या एवं शिकायत को सुनते हुए समाधान का आश्वासन दिया।

उन्होंने कहा इसके बावजूद भी यदि कोई समस्या है तो आप लोग सीधे दीदी के बोलो नंबर पर सम्पर्क कर सकते है।

ग्रामीणों ने मुख्य रूप से पेय जल और बांग्लार आवास योजना की मांग की जिसपर विधायक ने कहा पेय जलापूर्ति के लिए कार्य युद्धस्तर पर जारी है। गाँव-गाँव में पाइप लाइन बिछाई जा रही है, संभवतः जनवरी फरवरी माह से दर्जनों गाँव की पेय जल समस्या दूर हो जाएगी।

उन्होने कहा कि इस गाँव के अनेकों परिवार को बांग्लार आवास योजना का लाभ मिल चुका है। बाकी बचे गरीब परिवारों को जल्द ही आवास योजना का लाभ मिलेगा। क्षेत्र में सड़क से लेकर ग्रामीण मार्ग का निर्माण कार्य किया जा रहा है। क्षेत्र की कोई भी सड़क खराब नहीं रहेगी।

पताल गाँव के निवासियों ने गाँव के लिए सामुदायिक भवन की मांग की जिस परविधायक ने कहा कि सभी ग्रामीण एकजुट होकर स्थान एवं जमीन को चिन्हित करें जिसके बाद सामुदायिक भवन का निर्माण जल्द से जल्द करा दिया जाएगा।

मौके पर मुख्य रूप से जिला परिषद विभागाध्यक्ष मो०अरमान, जिला परिषद सदस्य कैलाशपति मंडल, तृणमूल नेता भोला सिंह, फुलबेड़िया बोलकुंडा पंचायत प्रधान अक्षय मंडल, सामडीह पंचायत प्रधान जनार्दन मंडल समेत अन्य उपस्थित थे।

Last updated: दिसम्बर 16th, 2019 by Guljar Khan