Site icon Monday Morning News Network

आसनसोल नगर निगम के मेयर विधान उपाध्याय, माध्यमिक की परीक्षा केंद्र पर जा कर लिया जायजा

आसनसोल। बाराबनी आसनसोल सहित राज्य के तमाम जिला में माध्यमिक की परिक्षा सोमवार को सुबह 11.45 बजे शुरू हो चुकी है, इस बार पूरे राज्य में करीब 11 लाख से अधिक छात्र-छात्राएं माध्यमिक की परीक्षा दे रहे हैं, पिछले वर्ष कोरोना के कारण माध्यमिक परीक्षा नहीं हुई थी इस बार तमाम परिक्षा केंद्रों पर कोरोना नियमों का तो खास कर ख्याल रखा गया है ही साथ में सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किये गये हैं, साथ ही परीक्षा में नकल रोकने के लिए परीक्षा केंद्रों में मोबाइल, स्मार्ट वॉच और किसी भी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट के साथ प्रवेश वर्जित किया गया है।

छात्रों को पानी की बोतल, मास्क और सैनिटाइजर लेकर आने को कहा गया है। परीक्षा के दौरान कड़ी नजरदारी रखी जा रही है. वहीं परिक्षा शुरू होने से पहले ही पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी व पश्चिम बंगाल के राजयपाल जगदीप धनकड़ ने छात्र और छात्राओं को शुभकामनायें भी दी है. वहीं तमाम परिक्षा केंद्रों पर जिला व पुलिस प्रशासन के पदाधिकारी लगातार दौरा कर रहे हैं।

आसनसोल बाराबनी के पंचगछिया आदर्श हिंदी विद्यालय, पंचगछिया मनोहरबहाल विवेकानंद विद्यातन हाई स्कूल परिक्षा केंद्रों, पश्चिम बर्द्धमान तृणमूल जिला अध्यक्ष सह बाराबनी विधायक व आसनसोल नगर निगम के मेयर विधान उपाध्याय व पंचगछिया ग्राम पंचायत प्रधान मनोरंजन बनर्जी बाराबनी योबो शक्ति संस्था का संचालक वरुण तिवारी. वहीं इस दौरान उन्होंने छात्र और छात्राओं को गुलाब का फूल, पेन,पानी का बोतल देकर परिक्षा केंद्रों पर स्वागत किया और उनके उज्वल भविष्य का आशीर्वाद दिया।

Last updated: मार्च 7th, 2022 by Rishi Gupta