Site icon Monday Morning News Network

विधायक विधान उपाध्याय के नेतृत्व में चला “दीदी के बोलो” अभियान

सालानपुर। राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की आह्वान पर राज्यव्यापी “दीदी के बोलो” कार्यक्रम के तहत सोमवार को बाराबनी विधायक विधान उपाध्याय के नेतृत्व में सालानपुर ब्लॉक अंतर्गत रूपनारायणपुर स्थित हिंदुस्तान केबल्स न्यू मार्केट, बी 2, जोड़बाड़ी, ओल्ड कॉलोनी,केशिया कॉलोनी तथा देशबंधु पार्क क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चलाया।

उन्होंने बाजार तथा स्थानीय लोगों की शिकायत सुनी एवं उनकी समस्याओं से रूबरू हुए, जनसंपर्क अभियान में मुख्य रूप से सालानपुर ब्लॉक तृणमूल अध्यक्ष सह जिला परिषद विभागाध्यक्ष मो०अरमान, पंचायत समिति सभापति फाल्गुनी कर्माकर घासी तथा सालानपुर ब्लॉक तृणमूल महासचिव विजय सिंह (भोला सिंह), के नेतृत्व में हिंदुस्तान केबल क्षेत्र में प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा जारी विजिटिंग कार्ड प्रदान किया एवं विधायक ने कहा हिंदुस्तान केबल्स बंद होने के बाद क्षेत्र समस्या विकराल हो चुकी थी, जिसमें मुख्य रूप से पानी और बिजली की समस्या थी। बिजली की समस्या दूर कर दी गयी है, पानी के लिए भी जगह-जगह ट्यूब वेल लगाया गया है। कुछ अन्य जगहों को चिन्हित जल्द ही पेयजल के लिए चापाकल लगाया जाएगा।

साथ ही उन्होंने आप लोगों से कहा कि किसी भी प्रकार की जनसमस्या को लेकर आप सीधा मुख्यमंत्री से संपर्क कर सकते है। साथ ही सरकार द्वारा जारी इस पोर्टल “दीदी के बोलो” डॉट कॉम के माध्यम से शिकायत अथवा सुझाव दर्ज करा सकते है। इस दौरान विधायक ने बारी-बारी सभी दुकानदार से मिले, आम जनता द्वारा विभिन्न समस्याओं की बातें सुनी ।

विधायक विधान उपाध्याय ने कहा कि पश्चिम बंगाल की माननीय मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आदेश पर ये अभियान चलाया गया। उन्होंने कहा कि कुछ स्थानीय शिकायत तथा समस्या भी लोगों ने किया है। जैसे पानी, नाला, सड़क, इत्यदि जिसकी सूची तैयार किया गया है जिसे भी जल्द ही हाल कर दिया जाएगा। मौके पर रूपनारायणपुर पंचायत प्रधान रानू रॉय, सुभाष महजन, आसुतोष तिवारी,सुजीत मोदक, अन्नपूर्णा कर्मकार समेत भारी संख्या में तृणमूल कर्मी मौजूद थे।

Last updated: अगस्त 26th, 2019 by Guljar Khan