रानीगंज। रानीगंज बोरो के वार्ड नंबर 34 में चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है। तृणमूल कॉंग्रेस कॉंग्रेस के प्रत्याशी ज्योति सिंह के समर्थक में विधायक विधान उपाध्याय जोर शोर के साथ इस वाक्य प्रचार पर आए और लगभग 200 विभिन्न पार्टियों के समर्थकों ने तृणमूल कॉंग्रेस का दामन थामा।
विधायक विधान उपाध्याय ने कहा कि इस वार्ड का विकास ही नहीं पूरे पश्चिम बंगाल का विकास एकमात्र तृणमूल कॉंग्रेस ही कर सकती है। यही वजह है कि भ्रमित हुए कार्यकर्ता एवं लोग आज फिर से तृणमूल कॉंग्रेस में आ रहे हैं इस मौके पर रानीगंज टाउन अध्यक्ष रूपेश यादव, साधन सिंह प्रमुख उपस्थित थे।
एक तरफ सीपीएम के प्रत्याशी नारायण बावरी के समर्थन में जहाँ पूर्व विधायक रूनो दत्ता बंशो पर्व सांसद बंसोगोपाल गोपाल चौधरी वा सीपीएम के कार्यकर्ता इस वार्ड में जुटे हुए हैं । अपने पुराने सीट को पुनः कब्जा में करने के लिए प्रयासरत हैं। वहीं दूसरी ओर बीजेपी के प्रत्याशी आनंद साव एवं कार्यकर्ता उनके समर्थन में जोरदार प्रचार प्रसार कर रहे हैं ।वहीं उनके समर्थन में दिलीप घोष भी पदयात्रा के माध्यम से प्रचार-प्रसार कर चुके हैं।