सालानपुर। राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर शुक्रवार को सालानपुर ब्लॉक तृणमूल कॉंग्रेस द्वारा शुक्रवार को बाराबनी विधायक विधान उपाध्याय की नेतृत्व में आछडा फुटबॉल ग्राउंड से रूपनारायणपुर डाबर मोड़ तक “बोंगोधनी यात्रा” अभियान के तहत विशाल रैली निकाली गई, कार्यक्रम में स्थानीय लोग एवं महिलाओं ने रैली में में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, रैली और भारी भीड़ से स्वयं विधायक विधान उपाध्याय गदगद दिखे, रैली में मुख्यरूप से जिला परिषद विभागाध्यक्ष सह सलानपुर ब्लॉक तृणमूल कॉंग्रेस अध्यक्ष मोहम्मद अरमान, सालानपुर ब्लॉक तृणमूल महासचिव भोला सिंह, जिला परिषद सदस्य कैलाशपति मंडल, सलानपुर पंचायत समिति अध्यक्ष फाल्गुनी कर्मकार घासी, सह-अध्यक्ष बिद्युत मिश्रा मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
विधायक विधान उपाध्याय ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर आज से राज्य भर में “बोंगोधनी यात्रा” शुरू की गई है । आज के यात्रा में पुरुषों के साथ-साथ भारी संख्या में महिलाओं की उपस्थिति देखकर मुझे गर्व एवं खुशी हो रही है, क्योंकि राज्य की मुख्यमंत्री स्वयं एक महिला हैं, आज से तृणमूल कॉंग्रेस कार्यकर्ता और नेता राज्य के विकास कार्यों और परियोजनाओं को बढ़ावा देने के लिए घर-घर जाएँगे। तृणमूल कॉंग्रेस जमीन स्तर की पार्टी है इसलिए हम जमीनी हकीकत को जानते है । “दुवारे-दुवारे” सरकार अभियान की तरह ही हमारे कार्यकर्ता घर घर जा कर लोगों को राज्य सरकार की सभी योजना-लाभ और उपलब्धि के बारे में जानकारी देंगे, साथ ही उन्हें योजनाओं से जोड़ेगे।
उन्होंने कहा पहला अभियान आछडा पंचायत से ही शुरूआत की जाएगी, इस दौरान विधायक विधान उपाध्याय केंद्र की भाजपा सरकार पर जमकर बरसे उन्होंने किसान कानून को काला कानून बताते हुए विरोध किया और कहा यह कैसा कानून जो स्वयं किसानों को ही नहीं पसन्द है। जबरन थोपने की राजनीति में भाजपा माहिर ही आज तक सभी चीजों को जबरन जनता पर थोपा ही गया है, जिसमें नोटबंदी, जीएसटी और निजीकरण जैसे काला अध्याय शामिल है। किसी भी सरकार को जनता के आशा और उम्मीदों पर कानून बनाना चाहिए ना की तानाशाह की तरह फरमान जारी कर जनता को त्रस्त करना चाहिए। पश्चिम बंगाल की जनता ने हर बार साम्प्रदायिक पार्टी को नकारा है, इस बार विधानसभा चुनाव में भी मुँह छुपाकर भागना पड़ेगा।
मौके पर दिनेशलाल श्रीवास्तव, आशुतोष तिवारी, वीर सिंह, रानू रॉय, बुढ़ा खान, नागेंद्र खोसला, बबलू घासी, शंकर घोष, कल्पना तांती,सुलेखा दास समेत भारी संख्या में तृणमूल कर्मी उपस्थित थे।