Site icon Monday Morning News Network

कराटे प्रतियोगिता का समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह

क्योकुशीन कराटे प्रतियोगिता का समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह को संबोधित करते हुए मेयर जितेंद्र तिवारी ने कहा कि संस्था की ओर से कितना सुंदर और संयोजित तरीके से प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, इसके लिए जितनी भी बधाई दी जाए कम है। आज इस प्रतियोगिता में मुझे बहुत अच्छा लग रहा है कि ना केवल भारत बल्कि नेपाल, भूटान, अफगानिस्तान आदि क्षेत्रों के प्रतियोगि हिस्सा ले रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि क्योकुशीन कराटे एकडेमी की ओर से दो दिवसीय द्वितीय साउथ एशिया रीजनल कंट्रीज क्योकुशीन कराटे चैंपियनशिप प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय संस्था के प्रांगण में की जा रही है। शुक्रवार को इस प्रतियोगिता का उद्घाटन आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के एसीपी (सेंट्रल) आलोक मित्रा ने किया। जबकि मौके पर रानीगंज थाना प्रभारी सुब्रत घोष, समाजसेवी ओम प्रकाश बाजोरिया प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

इस प्रतियोगिता के दौरान सेंसी मिहिर बाग ने बताया कि वर्ष 1992से इस तरह का प्रतियोगिता प्रत्येक वर्ष की जा रही है। इस वर्ष भी दो दिवसीय प्रतियोगिता में भारत के 10 राज्यों के अलावा नेपाल,अफगानिस्तान, लंका के प्रतियोगी हिस्सा लिए। प्रतियोगिता में कुमित काता तथा बेसिक फाइट हुई।

Last updated: दिसम्बर 24th, 2018 by Raniganj correspondent