Site icon Monday Morning News Network

वीडिओ प्रेमचंद सिन्हा ने माना अंचल अधिकारी सहित कर्मियों की कमी के कारण कार्य में हो रही है देरी

विकास पदाधिकारी प्रेमचंद सिन्हा ने प्रखंड एवं अंचल में कई विभागों के पदाधिकारी एवं कर्मियों की भारी कमी पर दुःख व्यक्त करते हुए कहा कि बड़े प्रखंड होने के बावजूद चौपारण में प्रखंड एवं अंचल में कर्मियों की भारी कमी महसूस की जा रही है, जिससे कार्यों पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है, जिस कारण आम जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अपनी परेशानी से रूबरू कराते हुए उन्होंने कहा कि इसे समाचार में समाहित करें।

मालूम हो कि बीते 31 अगस्त को चौपारण के निवर्तमान अंचल अधिकारी गौरीशंकर प्रसाद सेवा निर्मित हुए हैं, जिसका अतिरिक्त प्रभार वीडियो प्रेमचंद सिन्हा को दिया गया है। बताते चलें कि चौपारण प्रखण्ड में 26 पंचायत के 269 गाँव के लिए सीओ, सीडीपीओ का अतिरिक्त प्रभार बीडीओ के पास हैं इसके आलावे लॉ एंड आर्डर का काम इन्हीं के जिम्मेदारी हैं, मनरेगा, आवास योजना, जाति, आवासीय, आय प्रमाण पत्र सहित सभी प्रकार के प्रमाण पत्र, सरकार के सभी योजना का कार्यान्वयन, पर्यवेक्षण निर्वाचन पदाधिकारी की भूमिका, पंचायत चुनाव की तैयारी बीसीओ को एम व के साथ एजीएम का अतिरिक्त प्रभार डेढ़ सौ डीलर, हजारों क्विंटल अनाज के साथ सभी पैक्स की देख-रेख कल्याण विभाग निरीह, खुद का भी नहीं कर पा रहा कल्याण राजस्व कर्मचारी की कमी,पंचायत सेवक की कमी प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी नहीं जेएसएस का भार भी प्रभार के सहारे बाहर के आपरेटर से लिया जा रहा सहारा ऐसे में जनता तक सरकारी योजना शिथिलता से पहुँच रही न तो आप शिकायत कर पाते हैं, न कोई शिकायत सुनता है. लिहाजा अधिकांश विभाग में बिचौलियागिरी हावी हैं।

अधिकारियोंं की परेशानी बढी, काम का तनाव बढ़ा प्रभार के सहारे नहीं, ऊपरवाले के सहारे है सब कुछ । चौपारण के अंचल एवं प्रखण्ड की सभी सरकारी योजनाएँ वेंटिलेटर पर हैं, यहाँ की जनप्रतिनिधियों की उदासीनता के कारण विकास की गति धीमी चल रही हैं ।


अक्सर अंसारी , चौपारण

Last updated: सितम्बर 7th, 2021 by News Desk Dhanbad