Site icon Monday Morning News Network

ईसीएल सीएमडी की वीडियो कॉन्फेरेंस में एचएमएस के एसके पाण्डेय ने कर्मियों की सही देख-रेख नहीं करने का मुद्दा उठाया

ईसीएल के सीएमडी प्रेमसागर मिश्रा ने कॉर्पोरेट जीसीसी के मजदूर नेताओं के साथ वीडियो कनाफ्रेसिंग के माध्यम से कोरोना जैसी महामारी को लेकर चर्चा किया और मजदूर नेताओं से उनकी राय मांगी ।सभी कॉर्पोरेट जेसीसी सदस्य अपने-अपने क्षेत्रों में जीएम के साथ बैठे थे ।

जेसीसी सदस्य एचएमएस के एसके पांडेय ने इस वैश्विक महामारी में ईसीएल प्रबंधन द्वारा कर्मियों की सही देख-रेख नहीं करने का मुद्दा सीएमडी समेत सभी निदेशकों के सामने उठाया और कहा कि इस महामारी से जल्दी निजात मिलने की संभावना दिखाई नहीं दे रही है।

इसलिये ईसीएल प्रबंधन अपने कर्मियों की स्वास्थ्य और जिंदगी की सही ख्याल रखे । एचएमएस नेता के बातों का संज्ञान लेते हुए सीएमडी ने सभी जीएम को कहा कि आपलोग अपने क्षेत्र के कर्मियों की सही ख्याल रखे उच्च गुणवत्ता वाली सामग्री मास्क सेंटिराइज करे और श्रमिकों के कालोनियों मशीनों का भी सेंटिराइज होनी चाहिए इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।

पास में बैठे वित्त निदेशक गौतम चन्द्र दे ने भी कहा कि कोरोना से बचाव के लिये सभी सामग्री की गुणवत्ता के साथ क्वांटिटी भी चाहिए इसमें कोई समझौता नहीं होगा। कार्मिक निदेशक विनय रंजन ने कोरोना महामारी में किसी भी ठेका श्रमिकों का वेतन नहीं काटे जाने का आदेश दिया और कहा कि सभी ठेका श्रमिकों को उनका सभी पैसा मिले , यह क्षेत्रीय प्रबंधन सुनिश्चित करेगा ।

वीडियो कान्फ्रेंसिंग में ईसीएल के अलग-अलग क्षेत्रों में जीएम के साथ आरसी सिंह, गौरांग चटर्जी, नरेंद्र सिंह समेत एवं अन्य श्रमिक प्रतिनिधि बैठे थे ।

Last updated: अप्रैल 8th, 2020 by Pandaweshwar Correspondent