Site icon Monday Morning News Network

ईसीएल के सच्चे सेवक का सेवानिवृत होने से कमी खलेगी : महाप्रबन्धक

क्षेत्रीय कार्यालय पांडेश्वर के वरीय लिपिक बिरेंद्रनाथ मण्डल के सेवानिवृत होने पर सुरक्षा विभाग के तरफ से विदाई समारोह का आयोजन किया गया। महाप्रबंधक कार्यालय में उनकी उपस्थिति में वरीय लिपिक को विदाई देते हुए महाप्रबंधक ने कहा कि मंडल जी के कार्यकलापो को यहाँ पर आने के बाद मालूम हुआ कि यह ईसीएल कम्पनी के सच्चे सेवक है, जो सभी विभागों का सेवा करते रहते थे।

ऐसे सच्चा कर्मी को सेवानिवृत होने से कमी तो खलेगी लेकिन उनका बाकी बचे जीवन सुखमय शांतिमय ढंग से बीते, इसके लिये कामना करते है। क्षेत्रीय सुरक्षा अधिकारी शशिराज ने बिरेंद्रनाथ मंडल की सेवा भावना का जिक्र किया। जीएम के सचिव चिरंजीव देवनाथ ने एक कर्मठ कर्मी को सेवानिवृत होने

पर दुःख के साथ खुशी भी जताया और कहा कि सभी लोगों की सेवा में टाइपराइटर से आवेदन पत्र समेत सरकारी सेवा देने वाले मंडल के नाम से मशहूर की कमी अब खलेगी ।इस अवसर पर विभाग के सचिन रंजन, देवेंद्र धांगड़, शेफाली समेत विभागीय कर्मी उवस्थित थे ।

Last updated: अप्रैल 1st, 2019 by Pandaweshwar Correspondent