Site icon Monday Morning News Network

सेवानिवृत्त हुए श्रमिको का विदाई समारोह

विदाई समारोह

पांडेश्वर -ईसीएल में कार्य करते हुए अपनी जिंदगी की आधी उम्र से ज्यादा समय देकर कम्पनी को ऊँचाई तक ले जाने में इन श्रमिकों का बहुत बड़ा योगदान रहा है, जिसे हरगिज नहीं भुलाया जा सकता है. खुट्टाडीह ओसीपी में सेवानिवृत्त हुए श्रमिकों के बिदाई समारोह में डीजीएम प्रमोद कुमार ने उक्त बातें कही.

उन्होंने कहा कि इन श्रमिकों को कम्पनी के तरफ से इतना पैसा मिलेगा की ये लोग उसे निवेश करके अपनी वेतन के बराबर का वेतन प्रत्येक महीना उठा सकते है और अपनी बाकी जिंदगी पूरे परिवार के साथ सुख शांति से बिता सकते है. कार्मिक प्रबंधक फनिद्र सिंह ने कहा कि सेवानिवृत के बाद कोई भी कार्य हो निस्संकोच आये सहयोग मिलेगी. एचएमएस नेता रमेश सिंह, श्रीराम सिंह, समेत केकेएससी नेता परिमल ने भी सेवानिवृत हुए श्रमिकों के उज्ववल भविष्य की कामना किये.

सेवानिवृत श्रमिक एचएन मिश्रा ने कहा कि सेवानिवृत होने का आनन्द अलग है, चिंतामुक्त होकर घर में रहना और अपने पुराने दोस्तों संबधियो के साथ एंजाय करने का अब भरपुर मौका मिलेगा. इस अवसर पर बलिराम ओझा, अवधेश पांडेय, टीपी सिंह, तापस चटर्जी, एसपी सिंह, राजेश सिंह, डीपी नोनिया समेत अनेक श्रमिक उपस्थित थे. श्रमिकों को उपहार सामग्री और प्रशस्ति पत्र देकर विदाई दी गयी.

Last updated: सितम्बर 4th, 2018 by Pandaweshwar Correspondent