पांडेश्वर। भाजपा द्वारा जितेंद्र तिवारी को पांडेश्वर विधानसभा से प्रत्याशी बनाये जाने के बाद उनसे मिलने वाले भाजपा कर्मियों और नेताओं की भीड़ बढ़ती ही जा रही है ,जिला भाजपा महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष सोनाली गिरि ने भाजपा कर्मियों के साथ विधायक जितेंद्र तिवारी से शनिवार को आसनसोल आवास पर भेंट किया माला पहनाकर स्वागत करने के साथ मिठाई खिलाया और भागवत गीता की पस्तक भेंट किया।
इस अवसर पर महिला मोर्चा की नेता ने कहा कि हमारी भाजपा पार्टी जितेंद्र तिवारी को पार्टी में शामिल करके पांडेश्वर विधानसभा से प्रत्याशी बनाया है ,और हम सभी भाजपा वालों का कर्तव्य बनता है कि पांडेश्वर विधानसभा की सीट भाजपा जीतकर सरकार बनाने में अहम भूमिका निभाये और यहाँ के विधायक जितेंद्र तिवारी सरकार में मंत्री बने ।
विधायक जितेंद्र तिवारी ने भाजपा कर्मियों और नेताओं के स्वागत से खुशी का इजहार करते हुए कहा कि भाजपा में आने के बाद एक बड़ा घर जैसा लग रहा है ,और जो गिला शिकवा है नाराजगी है उसको दूर करके पश्चिम बर्द्धमान की 9 सीटों पर भाजपा के परचम को लहराना है और बीजेपी की सरकार बनाना है।
इस अवसर पर भाजपा के श्रीकांत साव,अजय महतो ,वापी बाध्यकर ,राजेश तूरी ,रामु राय,राहुल मंडल,अजय शर्मा,सुनीता ,कुंदन ठाकुर समेत अन्य उपस्थित थे ,