Site icon Monday Morning News Network

आसनसोल-झाझा सेक्शन का नि‍रीक्षण डीआरएम ने किया

आसनसोल मंडल रेल प्रबधक पी.के. मिश्रा ने शुक्रवार को मंडल अंतर्गत आसनसोल-झांझा सेक्शन में चित्तरंजन, मधुपुर, जसीडीह और सिमुलतला स्टेशनों पर विकासात्मक कार्यों, एफओबी की हालत (फुट ओवर ब्रिज), केबिन, पॉइंट्स एवं क्रॉसिंग, रिटायरिंग रूम, लेवल क्रॉसिंग गेटों (समपार फाटक), संरक्षा पहलुओं, स्वच्छता और यात्री सुविधाओं का निरीक्षण किया।

मंडल रेल प्रबधक ने सभी संबंधित अधिकारियों को विकासात्मक एवं नवीकरण कार्यों को समय पर पूरा करने के लिए आवश्यक कदम उठाने का आदेश दि‍या। मिश्रा ने संबंधित अधिकारियों को गाड़ियों के उचित अनाउंसमेंट, अनुरक्षण और साफ-सफाई, भीड़ नि‍यंत्रण(क्राउड़ कंट्रोल) तथा संरक्षा और परि‍चालनि‍क सुविधाओं के लिए भी आवश्‍यक नि‍देश दि‍ए।

उन्होंने रूपनारायणपुर और चित्तरंजन स्टेशनों के बीच समपार फाटक संख्या-5 एवं 6 और चित्तरंजन और बोदमा के बीच समपार फाटक संख्या -7 तथा मधुपुर और नवापात्रा स्टेशनों के बीच समपार फाटक संख्या – 20 (स्पेशल) का भी नि‍रीक्षण कि‍या।श्री मिश्रा ने रेलवे क्वार्टरों के रहने वालों के साथ बातचीत की ओर वादा किया कि उनकी शिकायतों को जल्द ही व्यापक रूप से चल रहे क्वार्टर मरम्मत कार्य के तहत हल किया जाएगा।

मंडल रेल प्रबंधक ने शंकरपुर और मथुरापुर स्टेशनों के बीच पुल संख्या640 का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। मिश्रा ने आसनसोल से झांझा तक और झाझा से आसनसोल सेक्शन तक दोनों मार्ग का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया। मौके पर एम.के.मीना (वरि. मंडल इंजीनियर/समन्वय),

एस.चक्रवर्ती (वरि.मंडल परि‍चालन प्रबंधक), एम.के.मिश्रा (वरि. मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर), टी.के.माइति‍ (वरि. मंडल यांत्रि‍क इंजीनियर), मनीष (वरि. मंडल वि‍त्‍त प्रबंधक), एच.पाल (वरि.मंडल संरक्षा अधि‍कारी), अजय कुमार (वरि.मंडल बि‍जली इंजीनियर/टीआरडी), ए.केसरवानी (वरि. मंडल कार्मि‍क अधि‍कारी) और अन्य शाखा अधिकारीगण तथा वरिष्ठ पर्यवेक्षकगण उपस्थित थे।

Last updated: जनवरी 14th, 2019 by News Desk