Site icon Monday Morning News Network

माँ-बहनों का करे सम्मान, तभी सार्थक होगी दुर्गापूजा – सीपी

फ़ाइल फोटो

पश्चिम बर्धमान क्लब समन्वय की ओर से 43 नंबर वार्ड, श्यामपुर बाजार में राज्य सरकार की जनकल्याण कर्म सूची को लेकर विशेष अनुष्ठान आयोजित हुई. आज सुबह छात्र-छात्राओं को लेकर पद यात्रा शुरू की गई. जिसमें सेफ ड्राइव-सेव लाइफ पर जागरूकता अभियान के तहत दुर्घटना से बचने के लिए हेलमेट पहनने, जेबरा क्रॉसिंग पर विशेष ध्यान देने आदि की जानकारी दी गई. अधिकारियों ने कहा कि तभी जाकर दुर्घटना को रोका जा सकता है. साथ ही राह चलते लोगों में 300 हेलमेट वितरण किए गए.

इसके अलावा प्रदूषण को रोकने के लिए तथा निर्मल बांग्ला को देखते हुए लोगों में विभिन्न प्रकार के पौधे बाँटी गई. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी अंजन फौजदार ने मूर्ति कलाकारों को प्राकृतिक रंग दिया और कहा मूर्ति बनाने के समय यह रंग का व्यवहार करें. इसके अलावा गरीब वर्ग के लोगों में वस्त्र वितरण की गई. इस मौके पर आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के पुलिस आयुक्त लक्ष्मी नारायण मीणा, दुर्गापुर के मेयर दिलीप अगस्ती, डीसी अभिषेक मोदी, एसीपी ट्रैफिक सुश्री पुष्पा, कोकोबेन थाना प्रभारी संदीप दास, इलाके के विधायक विश्वनाथ पड़ियाल, 4 नंबर बोरो चेयरमैन चंद्रशेखर बनर्जी, समेत कार्यकर्ता मौजूद थे.

सीपी लक्ष्मी नारायण मीणा ने बताया कि सिर्फ दुर्गापूजा करने से नहीं होगा, मां-बहनों को भी सम्मान देना होगा. तभी जाकर इस पूजा का मान बढ़ेगा. कहा कि दुर्गा पूजा में काफी भीड़ होती है. जिसके चलते विभिन्न जगहों पर पुलिस तैनात की गई है. कोई भी असुविधा का सामना हो पुलिस के साथ संपर्क करें.

Last updated: अक्टूबर 10th, 2018 by Durgapur Correspondent