Site icon Monday Morning News Network

रानीगंज की संस्थाए सामाजिक क्षेत्र में निभा रही अहम भूमिका -क्षेत्रीय प्रबन्धक

मारवाड़ी रिलीफ सोसायटी द्वारा मंगलवार को रक्तदान शिविर, मुफ्त मेडिकल चेकअप कैंप एवं वस्त्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में उपस्थित यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के क्षेत्रीय प्रबन्धक गणेश तिवारी ने कहा कि प्रत्येक सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों द्वारा समय-समय पर होने वाले समाज सेवा के कार्यों में हिस्सा लेने की आवश्यकता है,

वैसे भी रानीगंज की सामाजिक संस्थाएं समाज सेवा के क्षेत्र में अपनी अहम भूमिका निभा रही है. ऐसे में हम लोग भी इन सेवा मूलक कार्यों से जुड़ कर महत्त्वपूर्ण कार्य किया है, हम लोग चाहते हैं कि ऐसे कार्यों में हमारी भी भूमिका रहे. उन्होंने बैंकों की ओर से मिलने वाली सुविधाओं पर भी प्रकाश डाला. मौके पर समाजसेवी आरपी खेतान ने मारवाड़ी रिलीफ सोसायटी अस्पताल के ऐतिहासिक विवरण देते हुए कहा कि यह अस्पताल उन तमाम लोगों के लिए है,

जो जरूरतमंद है. मौके पर समाजसेवी प्रवीर धर, मनोज बाजोरिया, विजय खेतान, यूनियन बैंक के मैनेजर अमृत राज आनंद, अरविंद कुमार सिंघानिया आदि उपस्थित थे. धन्यवाद ज्ञापन अरुण भरतिया ने किया. इस अवसर पर40 यूनिट रक्त संग्रह की गई.

Last updated: अक्टूबर 30th, 2018 by Raniganj correspondent