Site icon Monday Morning News Network

प्राथमिक चिकित्सा केंद्र के जमीन पर अब होगा पशुओं का भी इलाज

रानीगंज के प्राथमिक चिकित्सा केंद्र के जमीन पर एक पशुओं का भी अस्पताल बनाने की योजना बनाई गई है । शहर के राज पाड़ा क्षेत्र में वर्षों पुराना सरकारी चिकित्सालय केंद्र चल रहा है।

जगह छोटी होने के कारण पशु चिकित्सक पशुओं के स्वास्थ्य की ठीक से देखभाल करने में असमर्थ रहते हैं। इसलिए बुधवार को रानीगंज बीएलआरओ के अधिकारी रानीगंज ईस्ट कॉलेज पाड़ा में  स्थित आलू गोरिया प्राथमिक चिकित्सा केंद्र के पास खाली पड़ी सरकारी जमीन में जाकर सर्वेक्षण किया। उनके साथ उपस्थिति थी  पार्षद सीमा सिंह ।

बीएलआरओ अधिकारियों ने बताया कि करीब 2 बीघा जमीन पर पशु चिकित्सा अस्पताल बनाने की योजना है। जल्दी ही यहाँ पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा पशु चिकित्सा अस्पताल बनाया जाएगा ताकि पशुओं के स्वास्थ्य की ठीक से देखभाल हो सके ।

पार्षद सीमा सिंह ने कहा कि पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री प्रत्येक क्षेत्र में विकास का कार्य चौतरफा कर रही है पशुओं के चिकित्सा की भी देखभाल ठीक से हो इसी के मद्देनजर राज्य सरकार द्वारा बड़े जमीन पर रानीगंज में पशु चिकित्सालय केंद्र खोला जाएगा ।

प्राथमिक चिकित्सा केंद्र को भी उन्नत किया जाता तो और भी बेहतर होता

पश्चिम बर्धमान जिले में एक तरफ आसनसोल और दूसरी तरफ दुर्गापुर के अलावा इस बीच में कोई ढंग का सरकारी अस्पताल नहीं है । रानीगंज का यह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और अंडाल में एक खंदरा प्राथमिक स्वास्थ्यकेंद्र थोड़ी बहुत खानापूर्ति करते हैं लेकिन ज़्यादातर मरीजों को निजी अस्पतालों के भरोसे ही छोड़ा गया है ।

Last updated: फ़रवरी 26th, 2020 by Raniganj correspondent