पांडेश्वर । कोल अधिकारियों ने पांडेश्वर क्षेत्रीय कार्यालय में वेतन विसंगती के विरोध में ऑफिसर्स एसोसिएशन पांडेश्वर क्षेत्र के तरफ से काला बिल्ला लगाकर कार्य किया तथा सरकार और कोल इंडिया प्रबंधन के खिलाफ नाराजगी जताई. एसोसिएशन के अभियंता डीके सिन्हा ने कहा कि प्राविजन जन नहीं होता है तो किसी की भी वेतन में बढ़ोतरी होती है.
लेकिन कोयला अधिकारियों के प्राविजन करके उनका वेतन घटा दिया गया है और पहले जो सुविधाएं मिलती थी उसमें भी कटौती कर दिया गया है. सबसे बड़ा अन्याय तो कनिष्ठ अधिकारियों के साथ हुआ है. जिनका वेतन एकदम घटा दिया गया है. ये कहा कि नियम है हमलोग इसके खिलाफ है और हमलोगों को एक अच्छा प्राविजन चाहिए ताकि हमलोगों को नुकसान नहीं हो एसोशिएसन के नज़रुल इस्लाम ने भी भड़ास निकालते हुए कहा कि तीसरा प्राविजन में अधिकारियों को शोषण करने वाला हुआ है.
जिसमें कोल अधिकारियों को नुकसान ही नुकसान है हमलोगों को एक सामान्य जनक प्राविजन चाहिए जैसा अन्य कंपनियों ओएनजीसी समेत अन्य में है ।इस अवसर पर कार्मिक प्रबंधक मंजूर आलम, शशिराज सतीश कुमार, आशीष चक्रवर्ती, स्वपन घोष नेहाल अहमद समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे ।