Site icon Monday Morning News Network

रेलवे स्कूल के विद्यार्थियों ने बेकार प्लास्टिक बोतलों से बनाया वर्टि‍कल उद्यान

बेकार प्लास्टिक बोतलों से बनाया गया यह वर्टिकल उद्यान

पूर्व रेलवे / आसनसोल के छात्रों ने रि‍साईकिल्‍ड प्‍लास्‍टि‍क बोतलों का उपयोग करते हुए वर्टि‍कल उद्यान का नि‍र्माण कि‍या

पर्यावरण को और अधि‍क हरि‍याली बनाने के साथ-साथ प्‍लास्‍टि‍क प्रदूषण को कम करने की दि‍शा में एक सार्थक प्रयास के अंतर्गत आसनसोल स्‍थि‍त पूर्व रेलवे के उच्‍चतर वि‍द्यालय के छात्रों ने 29.06.2019 को एक प्रस्‍तुति‍ ‘अपने दि‍न को हरा-भरा करें’ (ग्रीन योर डे) का आयोजन कि‍या।

उद्यान निर्माण में लगे छात्र

पर्यावरण के संरक्षण के लिए पूर्व रेलवे की पहल के एक हिस्से के रूप में छात्रों ने रि‍साईकिल्‍ड प्लास्टिक की बोतलों का उपयोग करके स्कूल में एक वर्टि‍कल उद्यान का निर्माण किया। इस प्रयास में बड़ी संख्या में स्कूली छात्रों ने सक्रिय रूप से भाग लिया और इस सुंदर वर्टि‍कल उद्यान को बनाने में छात्रों द्वारा काफी प्रयास किए गए।

डीआरएम ने की प्रशंसा

पी.के. मिश्रा,मंडल रेल प्रबंधक / आसनसोल ने अपनी संतुष्टि व्यक्त की और आशा व्‍यक्‍त किए कि इस प्रकार के वर्टि‍कल उद्यान का अनुसरण आसनसोल मंडल के समस्‍त रेलवे स्कूलों में और धीरे-धीरे पूर्व रेलवे के अन्य मंडलों के स्कूलों में भी जाएगा।

कुछ सुधार की आवश्यकता

हालांकि जिस तरह से बोतल को बीच से काटकर उसमें पौधा लगाया गया है । इससे पौधों में पानी देने में काफी दिक्कत आएगी । एक साथ सभी बोतलों में पानी देने के तरीके आजमाने से यह बहुत सुविधाजनक और प्रेरक कार्य है एवं सभी जगह लगाया जाना चाहिए

Last updated: जुलाई 1st, 2019 by News-Desk Asansol