Site icon Monday Morning News Network

वेंडर जागरूकता संगोष्ठी एवं मैथन डैम परियोजना में निष्ठा और पारदर्शिता पर जोर

मैथन(डीवीसी): सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अवसर पर, मैथन डैम परियोजना, डी.वी.सी. के सतर्कता एवं सीएमएम विभाग के संयुक्त तत्वावधान में वेंडर जागरूकता संगोष्ठी और ग्राम सभा का आयोजन किया गया।

कार्यपालक निदेशक (सिविल) एवं परियोजना प्रधान, सुमन प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में आयोजित वेंडर संगोष्ठी का मुख्य उद्देश्य विक्रेताओं के बीच निष्ठा, पारदर्शिता और निष्पक्षता को बढ़ावा देना था, ताकि क्रय प्रक्रिया और व्यावसायिक व्यवहार में ईमानदारी तथा जवाबदेही को सुदृढ़ किया जा सके। संगोष्ठी के दौरान, उपस्थित वेंडरों ने नैतिक व्यापारिक प्रथाओं पर अपने विचार व्यक्त किए और भ्रष्टाचार-निरोधक संकल्प को दोहराया। कार्यक्रम में मुख्य महाप्रबंधक दिलीप कुमार सिंह, आनन्द मोहन प्रसाद तथा विभिन्न अनुभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे।

ग्राम सभा में भ्रष्टाचार के दुष्परिणामों पर चर्चा
इसी क्रम में आयोजित ग्राम सभा में ग्रामीणों, विद्यालय के बच्चों, ग्राम पंचायत सदस्यों और स्थानीय नागरिकों को भ्रष्टाचार के दुष्परिणामों से अवगत कराया गया और ईमानदारी के महत्व पर प्रकाश डाला गया। इस अवसर पर साइबर सुरक्षा और स्वच्छ डिजिटल व्यवहार के बारे में भी जानकारी दी गई, ताकि ग्रामीण डिजिटल धोखाधड़ी से सुरक्षित रह सकें।

डीवीसी की ओर से अनुपम मजूमदार (वरिष्ठ प्रबंधक, सतर्कता), पार्थ दास (वरिष्ठ प्रबंधक, मा.सं.), डॉ. कौशलेन्द्र कुमार (प्रबंधक) और श्री अरविंद कुमार सिंह (उप प्रबंधक) ने उपस्थितजनों को संबोधित किया।

चित्रकला प्रतियोगिता से बच्चों ने समझा ‘सतर्कता’
इसके अतिरिक्त, सतर्कता जागरूकता सप्ताह के तहत डीवीसी उच्च माध्यमिक विद्यालय, लेफ्ट बैंक में स्कूली बच्चों के लिए ‘सतर्कता, हमारी साझा ज़िम्मेदारी’ विषय पर एक चित्रकला प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में कई छात्र-छात्राओं ने अपनी कला के माध्यम से सतर्कता के संदेश को बखूबी दर्शाया।
इस संयुक्त आयोजन से डीवीसी मैथन डैम परियोजना द्वारा सतर्कता, नैतिकता और सामुदायिक जागरूकता को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है।

Last updated: नवम्बर 1st, 2025 by Guljar Khan