लोयाबाद थाना के समीप बुधवार को पुलिस के द्वारा वाहन स्पीड चेकिंग अभियान चलाया गया। चालीस से अधिक स्पीड में चल रहे वाहनों को पकड़ा गया। निर्धारित एक हजार फाइन वसुला गया जो फाइन नहीं दिया उसका चलान काट दिया गया। पुलिस ने यह जाँच अभियान राज्यपाल के द्वारा मोटर परिवहन विभाग को दिया गए निर्देश के आलोक में किया जा रहा है।
सड़क दुर्घटनाओं में लगातार हो रही मौतों पर रोक लगाने के उद्देश्य से निर्धारित स्पीड पर ही गाड़ियों को चलने देने को कहा गया है। पुलिस की एक वाहन में जाँच का एक यंत्र लगा हुआ था जो आने-जाने वाली गाड़ियों की स्पीड बता रहा था उसी के आधार पर पुलिस गाड़ियों को पकड़ रही थी।
हालांकि इस इलाके में इस तरह की वाहन जाँच अभियान पहली बार चलाया गया है। जाँच अभियान का नेतृत्व डीएसपी लाॅ एंड आडर मुकेश कुमार कर रहे थे। ट्रैफिक इंस्पेक्टर रामेश्वर प्रसाद वर्मा थाना प्रभारी रमेशचंद्र सिंह मौजूद थे।