Site icon Monday Morning News Network

वाहन लूट गिरोह के अपराधी पाँच दिन की पुलिस रिमांड पर,बिहार पहुँचेगी बंगाल पुलिस

सालानपुर । बिहार बेगूसराय से लूटी गई पिकअप वाहन समेत दो अंतरप्रांतीय वाहन चोर गिरोह की कल्याणेश्वरी क्षेत्र से गिरफ्तारी के बाद मामले को लेकर आसनसोल दुर्गापुर पुलिस ने भी कान खड़े कर लिए है, अलबत्ता सालानपुर पुलिस द्वारा मामला दर्ज करते हुए, मामले की छानबीन और जाँच तेज कर दी है। सालानपुर पुलिस द्वारा गिरफ्तार गिरिडीह जमुआ निवासी प्रिंस साव तथा लखीसराय निवासी अनमोल कुमार को आसनसोल न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करते हुए पाँच दिनों की पुलिस रिमांड पर लिया है । मामले को सोमवार की रात्रि डीसीपी(वेस्ट) विश्वजीत महतो ने सालानपुर थाना में पत्रकारों को बताया कि वाहन चोरों का एक गिरोह क्षेत्र में काफी शक्रिय है। गिरोह का सम्पर्क अन्य पड़ोसी राज्यों से जुड़ा हुआ है, ये विभिन्न राज्यों से वाहनों को लूट एवं चोरी कर पश्चिम बंगाल के विभिन्न हिस्सों में वाहनों को अवैध व्यवसाय में उपयोग करते है।

उन्होंने बताया कि बिहार लखीसराय निवासी अनमोल कुमार और झारखंड गिरिडीह जिला जमुआ निवासी प्रिंस कुमार साव को बिहार में लूटी गई पिकअप वैन के साथ गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ से गिरोह के कुछ और अपराधियों का नाम एवं पता प्राप्त हुआ है,जिन्हें जल्द ही टीम गठित कर गिरफ्तार किया जाएगा। बताते चलें की बीते 28 दिसंबर को बिहार बेगूसराय में अपराधियों ने योजनाबद्ध तरीके से लूट की घटना को अंजाम देते हुए, टाटा पिकअप207,संख्या बीआर 10 जिए 1167, मोबाईल फोन समेत 23 हजार नकद लूट लिया था ।

रविवार को बिहार पुलिस की विशेष दल ने छापेमारी करते हुए कल्याणेश्वरी मंदिर के निकट माँ तारा लॉज के पास से लूटी गई पिकअप वैन समेत दो अपराधियों को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया,घटना के बाद सालानपुर थाना के प्रभारी पवित्र कुमार गांगुली के नेतृत्व एएसआई मिथुन चटर्जी एवं कल्याणेश्वरी फांड़ी एएसआई सौमेंद्रनाथ दे दल बल के साथ मौके पर पहुँचकर वाहन तथा दोनों आरोपियों कब्जे में ले लिया था ।

Last updated: जनवरी 5th, 2021 by Guljar Khan