Site icon Monday Morning News Network

वाहन फिटनेस कैंप फिर से बहाल

रानीगंज। जिला शासक की अध्यक्षता में हुई कौशल विकास की मीटिंग में रानीगंज  चैंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष एवं एम एस एम ई के राज्य सलाहकार संदीप भालोटिया ने रानीगंज के बांसड़ा स्थित रानीगंज स्क्वायर में ट्रांसपोर्ट विभाग द्वारा किए जा रहे फिटनेस कैंप की तरफ ध्यानाकर्षण किया। जिसमें उन्होंने बताया कि पिछले कुछ समय से यह फिटनेस कैंप अनियमित था एवं इसे बंद करने की भी बातें उठ रही थी । किंतु रानीगंज चैंबर के ट्रांसपोर्ट कमिटी के पूर्व चेयरमैन दया शंकर राय के प्रयासों से इसे लगातार चलाया जा रहा है । राय ने इस फिटनेस के अंत से संबंधित समस्याओं के बारे में एआरटीओ को बताया और रानीगंज में आयोजित किए जाने वाले इस फिटनेस कैंप का महत्त्व भी बताया कि पिछले कई वर्षों से रानीगंज के ट्रकों एवं बसों को फिटनेस के लिए आसनसोल जाने में काफी असुविधा होती थी । नो एंट्री के चलते फिटनेस कराने में 2 दिन लग जाते थे जिसके चलते तत्कालीन जिला प्रशासन एवं अधिकारियों के सहयोग से रानीगंज बांसड़ा स्थित रानीगंज स्क्वायर में इस फिटनेस कैंप का आयोजन सफलतापूर्वक किया जा रहा था। जिससे आसपास के अंचल के सभी ट्रक मालिकों को इसका लाभ मिलता रहा है। किंतु जिस तरह से अधिकारियों की उदासीनता के कारण इसे बंद करने की बातें चल रही थी, वह काफी तकलीफदेह थी और अंचल के ट्रक एवं बस मालिक इससे चिंतित है। जिला शासक ने भालोटिया के आवेदन पर तुरंत एआरटीओ को इसकी व्यवस्था करने के लिए कहा एवं एआरटीओ ने ट्रक मालिकों के हितों को देखने का आश्वासन दिया। एवं इस प्रक्रिया को चालू रखने की अनुमति दी।

Last updated: अगस्त 7th, 2021 by Raniganj correspondent