Site icon Monday Morning News Network

पुलिस और बैधनाथपुर पंचायत के सहयोग से लगी सब्जी बाजार

लॉकडाउन के बीच सख्ती के साथ पांडेश्वर पुलिस और बैधनाथपुर पंचायत के प्रधान जोवा सहा उप-प्रधान बासु घोष और थाना प्रशासन के अधिकारी शिव भट्टाचार्य उपस्थिति में सब्जी बाजार लगाया गया ।

सुबह 6 बजे से 9 बजे तक हाटतल्ला रोड के एक ओर और बाजार में दूरी-दूरी पर दुकानदारों को बैठाया गया था और थाना के लोग और उप-प्रधान लगातार बाजार में धूमते रहे और एक साथ ज्यादा भीड़ इकट्ठा नहीं होने दे रहे थे . कहीं – कहीं तो घेरा बनाकर लोग सामग्री के लिये खड़े दिखे।

उप-प्रधान बासु घोष ने बताया कि राज्य की नेत्री और स्वास्थ्य विभाग के बताए दिशा निर्देश में कोरोना वायरस से बचाव करते हुए जरूरी सामानों के लिये सब्जी बाजार लगाया गया ताकि किसी को तकलीफ नहीं हो और सभी जरूरी सामान मिल जाय भीड़ को एक जगह इकट्ठा भी नहीं होने दिया गया ।

बाजार में आयी हरा सब्जी की कीमतों में हल्का उछाल देखा गया लेकिन ग्राहकों ने इसका विरोध नहीं किया और पुलिस और पंचायत की उपस्थिति में बाजार लगने से जनता ने खुशी जताई।

Last updated: मार्च 27th, 2020 by Pandaweshwar Correspondent