Site icon Monday Morning News Network

सब्जी, फल विक्रेता संघ ने की बैठक, रेलवे मैदान में दुकान लगाने को तैयार

धनबाद/कतरास । सब्जी फल विक्रेता संघ ने एक बैठक कतरास रेलवे ग्राउंड में की। जिसमें बाजार के सभी दुकानदारों ने भाग लिया। बैठक को संबोधित करते हुये मंजर आलम ने कहा कि सभी दुकानदार रेलवे मैदान में दुकान लगाने को तैयार है, मगर एक भी दुकान सड़क पर नहीं लगना चाहिये।

उन्होंने जिला प्रशासन से अपील किया। फल सब्जी विक्रेता संघ के अध्यक्ष मंजर आलम के अध्यक्षता करते हुये कहा कि कोरोना महामारी से बचाव के लिये जिला प्रशासन के आदेशानुसार सभी फल , सब्जी के दुकानदार रेलवे ग्राउंड में अपनी-अपनी दुकान लगाने को तैयार है मगर कुछ लोग मुख्य सड़क पर दुकान या ठेला लगा देते है।

इसलिये जिला प्रशासन से आग्रह किया कि कोई भी ठेला मुख्य सड़क पर नहीं लगने दे। नहीं तो हमसब भी बाध्य होकर पुनः अपने अपने निर्धारित स्थल पर दुकान लगाने को विवश हो जायेंगे। क्योंकि कोई भी खरीददार रॉल्वे ग्राउंड नहीं जाना चाहता जब लोगों को सड़क पर ही सब्जी फल का ठेला पर मिलने पर ।

बैठक में मो० वाहिद, मो० बदरूद्दीन, गुड्डू साव,संजय रवानी,गुड्डू केशरी, काशरश शेख, रबिन्द्र गुप्ता, दिवेश केशरी, अंजू देवी, सद्दाम राइस, मो० गुलाम, मो० अफरोज , संजय केशरी, विजय, चिंटू, फरीद, राजेश सहित अन्य लोग शामिल थे।

Last updated: मई 6th, 2021 by Arun Kumar