Site icon Monday Morning News Network

कर्नल दीप्तांग्शु चौधरी और विधायक जितेंद्र तिवारी ने 100 गरीब परिवारों के बीच बांटी सब्जी 

श्यामला ग्राम पंचायत के छतीसगंडा ग्राम में 100 गरीब परिवारों के बीच गुरुवार को जिला पर्यवेक्षक कर्नल दीप्तांग्शु चौधरी और जिला अध्यक्ष सह पांडेश्वर के विधायक जितेंद्र तिवारी ने संयुक्त रूप से वितरण किया।

इस अवसर पर विधायक ने कहा कि राज्य की जनता के हर तबके तक पहुँच कर उसे सहयोग करने की राज्य नेत्री की आदेश के तहत ही हमारे टीएमसी के सभी सैनिक सेवा भावना के साथ कहीं खाद्य सामग्री का वितरण कर रहे हैं , कहीं तैयार भोजन परोसकर खिला रहे हैं तो कहीं आवश्यकता की सामग्री का वितरण कर रहे हैं , और आज 100 परिवारों के बीच सब्जी का वितरण करके एक अलग प्रकार की खुशी मिल रही है ।

कर्नल दीप्तांग्शु चौधरी ने कहा कि टीएमसी के सभी नेता कर्मी ममता बनर्जी के सैनिक के रूप राज्य की जनता के बीच वर्षों भर रहते हैं और कोरोना के महामारी और लॉकडाउन में जनता की हर संभव सेवा में लगे रहे लेकिन जात – पात की राजनीति करने वाली भाजपा के नेता मंत्री कोरोना के डर से जनता से दूर रहे हैं । इस अवसर पर श्यामला ग्राम पंचायत के टीएमसी नेता पंचायत सदस्य टिंकू मियाँ समेत अन्य उपस्थित थे।

Last updated: जून 12th, 2020 by Pandaweshwar Correspondent