Site icon Monday Morning News Network

वीर चौहरमल की जयंती में आग पर नंगे पाँव चले लोग

वीर चौहरमल की प्रतिमा और बाँस पर बिना किसी सहारे के चढ़े पुजारी

वीर चौहरमल की प्रतिमा और बाँस पर बिना किसी सहारे के चढ़े पुजारी

बाबा चौहरमल सेवा समिति के तत्वावधान में रविवार को वीर चौहरमल की जयंती लोयाबाद हटिया मैदान में धूम -धाम से मनाई गई ।

लोयाबाद -बाबा चौहरमल सेवा समिति के तत्वावधान में रविवार को वीर चौहरमल की जयंती लोयाबाद हटिया मैदान में मनाई गई । इस अवसर पर एक दिवसीय मेला-पूजा का आयोजन किया गया ।

समारोह की शुरूआत बाबा चौहरमल को माल्यार्पण करने के बाद पूजा -अर्चना से की गई । रविवार की सुबह में निशान यात्रा निकाली गई । दोपहर में राह बाबा का पूजा की गई, राह बाबा की पूजा में जहानाबाद (बिहार) से आये भगत सुबोध पासवान और इनके सहयोगियों के द्वारा विधि -विधान पूर्वक पूजा अर्चना की गई । इस पूजा में यजमान के रूप में इन्दल पासवान ओर धर्मपत्नी शकुंतला देवी बैठी थी ।

पूजारी भगत सुबोध पासवान लम्बी बांस पर लगभग 100 फीट से भी ज्यादा ऊपर बिना रस्सी के बांस के ऊपर चढ़ गये । पूजा के अन्तिम दौर में आग पर नंगे पाँव से चले , इसके बाद सभी समाज के लोग भी नंगे पाँव आग पर चले ।

समिति के लोगों ने बताया कि कि रात्रि में माँ भगवाती जागरण का आयोजन किया जायेगा । झ्स कार्यक्रम को सफल बनाने में बीर चौहरमल सेवा समिति के सदस्यों का सराहनीय योगदान रहे इस मौके पर रामजी पासवान, केदार पासवान, शंकर पासवान, राजा रमेश पासवान, राजेश पासवान,बंसत पासवान,श्रीकांत पासवान,पवन पासवान, सतेन्द्र पासवान , मिन्टू पासवान, रामनुज पासवान, किरण देवी, सुनैना देवी, इंदू देवी, प्रभा देवी, काफी संख्या में समाज के पुरुष महिलायेंँ मौजूद थे ।

Last updated: जून 16th, 2019 by Pappu Ahmad