Site icon Monday Morning News Network

स्वतंत्रता दिवस पर कल्याणेश्वरी तृणमूल की ओर से वस्त्र वितरण

स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में गरीबों के बीच बूढ़ा खान ने वस्त्र वितरण किया

स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में गरीबों के बीच वस्त्र वितरित करते बूढ़ा खान

कल्याणेश्वरी: आज़ादी के आज 71वे वर्ष बीत जाने के बाद भी आज लोगों के समक्ष भय और भूख की विकराल स्तिथि है|
सबका साथ सबका विकाश महज आज मजाक बनकर रह गई है|
केंद्र की सरकर ने आज तानाशाही रवेया अपना कर गरीब जनता को कुचल दिया है|
उक्त बाते कल्याणेश्वरी तृणमूल आईएनटीटीयुसी श्रमिक संगठन नेता बुढा खान ने कल्याणेश्वरी पार्टी कार्यालय में कही।
उन्होने उक्त बातें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लगभग 200 गरीब लोगो में वस्त्र वितरण के दौरान कही।
उन्होंने कहा कि जनता भूखा हो और राजा धर्म संप्रदाय जात पात और मज़हब की राजनीती में व्यस्त है|
लोग भूखा है साहब रोटी दीजिये , मज़हब मत पूछिए इस दोरान।

उन्होंने भाजपा समेत माकपा के नीति पर जम कर हमला किया

कार्यक्रम के दोरान उन्होंने स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में कल्याणेश्वरी, जमीरकुड़ी, नुतुनपड़ा, लेफ्ट बैंक, होदला,
आदि इलाकों के गरीबों में 70 साड़ी, 60 चादर, 40 धोती, 30 सलवार सूट, 40 बच्चों के कपड़े तथा 20 लुंगी वितरण किया।
जिसके बाद संयुक्त रूप से नुतुनपाड़ा, जमीरकुड़ी, ऑटो स्टैंड, समेत तृणमूल पार्टी कार्यालय में बुढा खान द्वरा ध्वजारोहण किया गया|
मोके पर चिंता सूत्रधार, रेखा मल्लिक, रेखा नोनिया, राम रोहित सिंह, विजय सिंह, राजा खान, नरेश ठाकुर, रतन पान, सूरज नोनिया, आकाश नोनिया, अचिंतो मल्लिक मिथुन मल्लिक समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्तिथ थे |

Last updated: अगस्त 28th, 2017 by Guljar Khan