Site icon Monday Morning News Network

विद्यालय का 32वां रंगारंग वार्षिक उत्सव

चित्तरंजन केंद्रीय विद्यालय द्वारा गुरुवार की शाम को रंगारंग 32वां वार्षिकोत्सव का आयोजन स्थानीय केंद्रीय विद्यालय के मंच पर आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन मुख्य अतिथिमहाप्रबंधक (चिरेका) प्रवीण कुमार मिश्रा ने किया। अवसर पर श्रीमती सुनीता मिश्रा अध्यक्षा (चिरेका महिला कल्याण संगठन) विशेष सम्मानित अतिथि के तौर पर तथा चिरेका के वरीय अधिकारीगण, महिला कल्याण संगठन की सदस्याएं तथा विद्यालय के बच्चे एवं अभिभावकगण भी उपस्थित थे।

अपने संबोधन के दौरान महाप्रबंधक मिश्रा ने पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों के सर्वांगीण विकास पर बल दिया। विद्यालय के प्राचार्य पी.के.टेलर ने विद्यालय से संबंधित विविध गतिविधियों पर आधारित वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गए। जिसमें देश-विदेश की कला-संस्कृतियों की झलक प्रस्तुत की गयी।

इसके अलावा विद्यालय के उत्कृष्ट विद्यार्थियों को महाप्रबंधक मिश्रा एवं श्रीमती सुनीता मिश्रा द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस दौरान केंद्रीय विद्यालय की एक पत्रिका का भी विमोचन किया गया। विद्यालय में पधारे सभी अभिभावकों एवं अतिथियों का स्वागत बच्चों ने स्वागत गीत से किया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षिका तथा विद्यालय के समस्त कर्मचारीगण उपस्थित थे।

Last updated: दिसम्बर 20th, 2018 by kajal Mitra