Site icon Monday Morning News Network

लेमन घास की खेती, मुनाफे के साथ रोजगार भी

रविवार की सुबह सिटी सेंटर के एक निजी होटल में बंगाल चैंबर ऑफ कॉमर्स एडं इंडस्ट्री का वार्षिक सम्मेलन आयोजित किया गया। सम्मेलन पर प्रकाश डालते हुए प्रफुल्ल कुमार घोष ने कहा कि देश की विकास में चैंबर ऑफ कॉमर्स एडं इंडस्ट्री का अहम भूमिका रहा है। चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री का उद्देश्य नये उद्योग में लोगों को जोड़ना है।

उन्होंने कहा कि संस्था के तरफ से कोयलाञ्चल क्षेत्र में लेमन घास की उत्पादन किया जाएगा। जिससे मुनाफ़े के साथ-साथ रोजगार में वृद्धि होगी। इसके लिए आठ लाख रुपये मूल्य की एक मशीन खरीदा जाएगा। जिससे घास की कटाई कर उससे तेल निकाला जाएगा। यह तेल कॉस्मेटिक और खाद्य सामग्री में उपयोग होगा। इसका चारा कल्याणी विश्व विद्यालय से लाया जाएगा। इसकी शुरूआत हम लोग ईसीएल मुख्यालय से करेंगे। अंत में नई कमिटी का गठन किया गया।

जिसमें अध्यक्ष पीके समंतो, कार्यकारणी अध्यक्ष कलोल मुखर्जी, उपाध्यक्ष शांति रंजन दत्ता, एस.मुखर्जी, महासचिव प्रफुल्ल कुमार घोष,सहसचिव काजल अधिकारी, कोषाध्यक्ष एस. मुखर्जी, चेयरमैन संजीव चट्टराज, महिला सेल चेयरमैन चंदना घोष, लीगल सेल सुप्रभात मंडल,अभय चंद भट्टाचार्य,सोमनाथ बनर्जी को बनाया गया है।

Last updated: मार्च 10th, 2019 by Durgapur Correspondent