Site icon Monday Morning News Network

राम मोहन जोन के 18 स्कूलों का वार्षिक खेल-कूद आयोजित

सालानपुर ब्लॉक अंतर्गत कल्या ग्राम पंचायत, आछडा ग्राम पंचायत, फुलबेड़िया बोलकुंडा ग्राम पंचायत, तथा सामडीह ग्राम पंचायत स्थिति 15 प्राथमिक विद्यालय एवं तीन शिशु शिक्षा केंद्र (राम मोहन जोन) के तत्वाधान में बुधवार को सियाकुलबेड़िया फुटबॉल मैदान में संयुक्त वार्षिक खेल-कूद का आयोजन किया गया। जिसमें कुल अट्ठारह विद्यालय के 175 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।

आयोजन में 100 सौ मीटर दौड़, 200 मीटर की दौड़, आलू दौड़, लोंग जंप, हाई जंप, जिमनास्टिक, समेत अन्य खेलों में बच्चों ने भाग लिया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित जिला परिषद सदस्य मोहम्मद अरमान तथा पंचायत समिति सभापति फाल्गुनी घासी कर्मकार ने छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया और बच्चों का उत्साह बढ़ाया। जिला परिषद सदस्य मोहम्मद अरमान ने कहा कि प्रतिवर्ष 4 ग्राम पंचायत की सहायता से 15 प्राथमिक विद्यालय तथा तीन शिशु शिक्षा केंद्र को मिलाकर एक जोन बनाया गया है।

जिसे राम मोहन जोन के नाम से जाना जाता है प्रतिवर्ष स्कूल और ग्राम पंचायत की साझा प्रयास में खेल-कूद का आयोजन किया जाता है। जिससे स्कूली बच्चों में खेल के प्रति लालसा और उत्साह और भी बढ़ जाती है। साथ ही प्राथमिक शिक्षा प्राप्त कर रहे विद्यालय के बच्चों में खेल के प्रति सकारात्मक ऊर्जा का संचार होती है।

खेल-कूद जीवन का एक ऐसा औषधि है, जिससे ही स्वस्थ रहा जा सकता है। मौके पर तृणमूल युवा नेता भोला सिंह, पंचायत समिति सदस्य विद्युत मिश्रा, कल्या ग्राम पंचायत प्रधान साकूदी मुर्मू, सामडीह पंचायत प्रधान जनार्दन मंडल समेत भारी संख्या में स्कूल के शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

Last updated: नवम्बर 28th, 2018 by Guljar Khan