Site icon Monday Morning News Network

होली के अवसर पर रानीगंज में विभिन्न तरह के कार्यक्रम का आयोजन

रानीगंज। होली के रंग में मानो पूरा शहर रंगीन हो गया है एक तरफ जहाँ रंग पिचकारी की दुकानें सज धज के तैयार है वहीं दूसरी ओर स्कूली छात्रों में होली का नजारा स्कूल से बाहर सड़कों पर भी देखी गई एक दूसरे को रंग गुलाल लगाने की परंपरा पुरानी है पिछले 2 वर्षों के बाद स्कूली बच्चों में होली का रंग देखने को मिल रही है। स्कूल के अंदर का असर आज रानीगंज के स्कूल मोर बस स्टैंड पर भी देखने को मिली।

होली के अवसर पर रानीगंज के डोम पारा के जरूरतमंद लोगों के बीच रंग पिचकारी वस्त्र स्कूली सामग्री वितरण की गई


नंदलाल जलन ट्रस्ट की ओर से पावन पर्व होली के अवसर पर रानीगंज के डोम पारा के जरूरतमंद लोगों के बीच रंग पिचकारी वस्त्र स्कूली सामग्री वितरण की गई। इस अवसर पर विशेष अतिथि राजकुमार क्याल में कहा कि होली का त्यौहार खुशियाँ बाँटने का त्यौहार है। इस त्यौहार में सभी के दिलों में एक आकांक्षा होती है कि हम लोग भी इस त्यौहार को सुंदर ढंग से मनाए। हम लोग प्रयास किया है उनके साथ थोड़ा सा सहयोग करने की। सामाजिक कार्यकर्ता ओमप्रकाश बाजरिया ने कहा कि कई वर्षों के बाद ईश्वर कृपा से फिर से एक सुंदर माहौल बना है इस सुंदर माहौल को और खुशनुमा बनाने के लिए आज का दिन खुशियाँ बाँटने के लिए होती है यही हम लोगों का प्रयास है।

इस अवसर पर नंदन लाल जलाल ट्रस्ट की ओर से आरपी खेतान ने कहा किया ट्रस्ट समाज सेवा के क्षेत्र में काम करने का प्रयास करता है महामारी के समय प्रत्येक दिन भोजन करवाना शिक्षा के क्षेत्र में सहयोग करना यह सब इस संस्था की ओर से की जाती रही है। इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता रमेश लॉयल्का रोहित खेतान राजीव बाजोरिया स्वपन लॉयल्क अनिल लोहार वाला प्रमुख ने भी अपने हाथों से सामग्री वितरण किए।

Last updated: मार्च 17th, 2022 by Raniganj correspondent