कोरोना से बचाव में राज्य सरकार को राहत कार्य के लिए आसनसोल के विभिन्न संस्थाओं ने मेयर जितेंद्र तिवारी के माध्यम से वेस्ट बंगाल इमरजेंसी रिलीफ फंड में सहायता राशि भेजी।
गुरुवार को महेश्वरी माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड की ओर से दो लाख रुपए का चेक, अंडाल निवासी दुर्गापुर स्टील प्लांट के रिटायर्ड कर्मी विष्णुपद गोस्वामी ने एक लाख एक रुपए का चेक, केरोसिन ऑयल एजेंट एसोसिएशन ने छियासी हजार एक सौ चालीस रुपए का चेक तथा सतनाम रोडवेज की ओर से इकक्यावन हजार रुपए की सहायता राशि का चेक मेयर जितेंद्र तिवारी को सौंपा गया।
अब तक पश्चिम बर्द्धमान जिले के विभिन्न हिस्सों से बड़ी संख्या में लोग राज्य सरकार की मदद के लिए आगे आ रहे हैं। मेयर जितेंद्र तिवारी ने सभी की सराहना करते हुए कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव को लेकर जो लोग भी सहयोग कर रहे हैं हम उनके प्रति आभारी हैं।