Site icon Monday Morning News Network

विभिन्न संगठनों एवं संस्थाओं ने मेयर जितेंद्र तिवारी के माध्यम से वेस्ट बंगाल इमरजेंसी रिलीफ फंड में सहायता राशि दी

रविवार को विभिन्न संगठनों एवं संस्थाओं की ओर से मेयर जितेंद्र तिवारी के माध्यम से वेस्ट बंगाल इमरजेंसी रिलीफ फंड में सहायता राशि दी।

आसनसोल नगर निगम के पार्षद प्रेमनाथ साव ने ₹111000, बराकर चैंबर ऑफ कॉमर्स की ओर से 111111 रुपए, चेतन सिंह ने ₹11000, एसपी इंटरप्राइज की ओर से ₹10000, शीतलपुर के अनिल पासवान ने ₹1000, रानीगंज की छात्रा मून मिर्जा ने अपने कन्याश्री योजना से मिली राशि के ₹2000 का चेक मेयर जितेंद्र तिवारी को सौंपा।

मेयर जितेंद्र तिवारी ने इन सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि संकट की इस घड़ी में कोरोना से मुकाबले के लिए जो भी लोग आगे आ रहे हैं मैं उनका साधुवाद करता हूँ ।

राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कोरोना को रोकने के लिए लगातार प्रयासरत हैं, तो नागरिकों का भी दायित्व बनता है कि सरकार के निर्देशों का पालन कर उनका साथ दें।

Last updated: अप्रैल 12th, 2020 by Rishi Gupta